फोटो: Wikipedia
इंग्लैंड में साल 2022 अब कुल पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने 2022 में भारत व इंग्लैंड के बीच टी20 होने वाली सीरीज में दो अतिरिक्त मैच खेलने की बात कही है। अब दोनों देशों के बीच कुल पांच टी20 मुकाबले होंगे। दरअसल ईसीबी को मेनचेस्टर टेस्ट के रद्द होने से करीब 40 मिलियन पाउंड का नुकसान हुआ था। अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को निर्णय लेना होगा कि वे रद्द टेस्ट मैच दोबारा खेलेंगे या नहीं।
Tags: BCCI, England Cricket Board, India vs England, Jay Shah
Courtesy: UNI
फोटो: Cricket Addictor
पाँचवे दिन के मैच में जडेजा निभा सकते हैं एक अहम रोल: विक्रम राठौड़
भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का मानना है कि भारतीय टीम के स्पिनर रविंद्र जडेजा ओवल टेस्ट के पांचवें दिन महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकते हैं। भले ही उन्होंने कोई विकेट न लिया हो मगर वो गेंदबाजी में अच्छे फॉर्म में है और उन्होंने कई मौके भी बनाए। इससे पहले रविवार को इंग्लैंड की दूसरी पारी में जडेजा ने 13 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने मात्र 28 रन दिए।
Tags: Ravindra Jadeja, India vs England, Test match Series
Courtesy: NBT news
फोटो: Indian Express
IND VS ENG: भारी बारिश के कारण बंद हुआ तीसरे दिन का खेल
ट्रेंट ब्रिज में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन के अंतिम सत्र में बारिश द्वारा एक बार फिर खेल को बाधित करने पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने 95 रनों की पहली पारी में से 25 रनों को मिटा दिया। रोरी बर्न्स 11 रन पर और डोम सिबली 9 रन पर थे, क्योंकि इंग्लैंड ने 11.1 ओवर तक बल्लेबाजी की और फिर बूंदाबांदी रुक गई। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 278 रन बनाए थे।
Tags: India vs England, rainfall, trent bridge
Courtesy: Jansatta News
फोटो: News 18
शार्दुल को मिल सकती है टीम में जगह, कप्तान विराट ने दिए संकेत
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अगस्त चार से शुरू हो रही है। मैच से पहले कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिए हैं कि टीम में शार्दुल ठाकुर को जगह मिलने की संभावना है। कोहली का कहना है कि शार्दुल गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करते हैं। इनकी मदद से टीम को जीत मिल सकती है। ऐसे में शार्दुल के टीम में शामिल होने की संभावना और बढ़ गई है।
Tags: Virat Kohli, shardul thakur, India vs England, Cricket
Courtesy: ABP News
फोटो : India.com
कोरोना संक्रमित हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। कुछ समय पहले वो यूरो कप का मैच देख लंदन स्थित वेम्बले स्टेडियम भी गए थे। अब उन्हें जुलाई 18 तक आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। इसके बाद दोबारा उनका टेस्ट किया जाएगा, रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वो 20 जुलाई से प्रैक्टिस मैच में हिस्सा ले सकेंगे।
Tags: Rishabh Pant, India vs England, England tour of India, BCCI
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Jansatta
हरलीन ने शानदार कैच से जीता लोगों का दिल
भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 9 जुलाई को खेले गए मुकाबले में हरलीन देओल ने शानदार कैच लपककर लोगों का दिल जीत लिया। इस कैच का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। मैच में इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर एमी जोन्स ने हवाई शॉट खेला, लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़ीं हरलीन ने गेंद को पकड़ लिया। इस दौरान अपना संतुलन बिगड़ने के… read-more
Tags: India vs England, Harleen Deol, Cricket, sports
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Aaj Tak
महिला क्रिकेट: अपने डेब्यू मैच में शतक बनाने से चूक गयी शेफाली वर्मा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच जारी टेस्ट मैच में अपना डेब्यू कर रही शेफाली वर्मा ने शानदार 96 रन और कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार 78 रन बनाये हैं। भारत का पहला विकेट गिरने के बाद तो विकटों की झड़ी-सी लग गई, और दिन के आखिर तक भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 183 रन बना लिये। अभी भारतीय टीम इंग्लैंड के रनों से 209 रन पीछे है।
Tags: Indian women cricket team, Test match Series, India vs England, England
Courtesy: Aajtak News
फ़ोटो: The Indian Express
टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के कप्तान ने दी भारत को चेतावनी
भारत और इंग्लैंड के बीच अगस्त 4 से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ होने वाली है। जिस बाबत इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने इंग्लिश मीडिया से कहा, “जब आप तैयारी की बात करते हैं तो मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले भारत को सभी टेस्ट मैचों में हराना हमारी तैयारी को पुख़्ता करता है। ये बयान जो रुट ने इसलिए दिया है, क्योंकि दिसम्बर में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया से एशेज सीरीज खेलनी है।
Tags: sports, India vs England, Australia, Joe root
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: The Financial Express
इंग्लैंड के लंबे दौरे के लिए आज रवाना होंगी भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम
भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें अपने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए आज शाम को मुंबई से रवाना हो जाएँगी। पहले भारत की पुरुष टीम को जून 18 से साउथैम्प्टन में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ WTC का फाइनल मैच खेलना है। उसके बाद अगस्त 4 से भारतीय पुरूष टीम को इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है, साथ ही महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं।
Tags: India vs England, Test Cricket, Newzealand
Courtesy: Dainik Bhaskar
फ़ोटो: Cricdunia
IND vs ENG: दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की 6 विकेट से जीत के साथ सीरीज़ में हुई बराबरी
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए ओडीआई सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की, जिसके बाद इस 3 मैच की सीरीज पर दोनों का आंकड़ा 1-1 का हो गया है। भारत की ओर से दिए गए 337 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने जॉनी बेयरस्टो व बेन स्टोक्स की बदौलत इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। जिसमें जोनी बेयरस्टो ने 124 की शानदार पारी खेली व बेन स्टोक्स को 99 रनों पर ही पवेलियन लौटना पड़ा।
Tags: India vs England, One day series match, bairstow
Courtesy: Aajtak News