India Under 19 Team

फोटो: ESPNcricinfo

भारत ने जीता अंडर 19 एशिया कप का खिताब

अंडर 19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को नौ विकेट से करारी मात देकर खिताब जीत लिया है। वर्षा से बाधित इस मुकाबले को 38 ओवर का कर दिया गया था जिसमें श्रीलंकाई टीम ने 106 रन बनाए थे। डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत को निर्धारित 38 ओवरों में 102 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे भारत ने मात्र 21.3 ओवर में ही प्राप्त कर लिया।  

शुक्र, 31 दिसम्बर 2021 - 07:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Under 19 Tournament, Asia Cup, Indian Cricket, sports

Courtesy: Brifly News

India vs South Africa

फोटो: NDTV Sports

पहले टेस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच को भारत ने 113 रनों से जीत लिया है। इस पूरे मैच में भारत ने शुरू से ही अपनी पकड़ बनाए रखी थी। अंतिम पारी में 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम मात्र 191 रन ही बना सकी। इसी जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

गुरु, 30 दिसम्बर 2021 - 06:45 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Indian Cricket, Cricket South Africa, Cricket, sports

Courtesy: Brifly news

Lungi Ngidi Kagiso Rabada

फोटो: DNA India

लुंगी एंडिगी और कगीसो रबाडा ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, सेंचुरियन में लिए सबसे अधिक विकेट

दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में जारी भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में गेंदबाज लुंगी एंडिगी और कगीसो रबाडा ने शारदार प्रदर्शन करते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया है। मैच के दौरान भारतीय टीम को चारों खाने चित्त करते हुए सेंचुरियन में टेस्ट मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में रबाडा ने 11 पारियों में 38 विकेट लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं एंगिडी ने पांच पारियों में कुल 16 विकेट लिए है।

मंगल, 28 दिसम्बर 2021 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: Centurion, South Africa, Cricket, Indian Cricket

Courtesy: abp news

ICC world cup

फोटो: Cricktnmore.com

आईसीसी ने चुनी टी20 WC की बेस्ट प्लेइंग 11, किसी भारतीय को नहीं मिली जगह

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप की अपनी टीम का चयन किया। इस 12 सदस्यीय टीम में कोई भी भारतीय और वेस्टइंडीज का खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। आईसीसी ने अपनी टीम की कमान पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को सौंपी है। इस टीम में सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया से हैं। आईसीसी के सिलेक्शन पैनल द्वारा इस टीम का चयन किया गया है।

सोम, 15 नवंबर 2021 - 08:30 PM / by अमित व्यास

Tags: Indian Cricket, ICC, T20 World Cup

Courtesy: Aaj Tak news

India vs Pakistan

फोटो: Kyro Sports

भारत-पाक मैच की टिकट दो लाख में बिकी

भारत-पाकिस्तान होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के मैच को लेकर दो सप्ताह पहले ही टिकट बुक हो चुके है। एक वेबसाइट ने मैच का टिकट 2 लाख रुपये में बेचा है जो लगभग 333 गुणा अधिक महंगा है। शुरुआत के 30 मिनट में टिकट की वेटिंग 13 हजार पहुंच गई थी। मैच को लाइव देखने के लिए इतने लोग दुबई पहुंच चुके हैं कि यहां होटल भी फुल हो चुके है।

शुक्र, 22 अक्टूबर 2021 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Indian Cricket, Pakistan Cricket, World Cup T20

Courtesy: News 18 Hindi

India Vs England

फोटो: CricTracker

टी20 वर्ल्ड कप: दूसरे अभ्यास मैच में आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम अक्टूबर 20 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दूसरा और अंतिम अभ्यास मैच खेलेगी। वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के पास अपनी तैयारियों को परखने का यह अंतिम मौका होगा। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में भारत से सात विकेट से जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम अक्टूबर 24 को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से टी20 वर्ल्ड कप के अभियान की शुरुआत करेगी। 

बुध, 20 अक्टूबर 2021 - 09:30 AM / by अमन शुक्ला

Tags: T20 World Cup, Indian Cricket, sports, England Cricket

Courtesy: Aaj Tak News

India Vs Sri Lanka

फोटो: Sportstime247

भारत और श्रीलंका के बीच आज खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला

भारत और श्रीलंका के बीच जुलाई 18 से एकदिवसीय शृंखला की शुरुआत होगी। इस शृंखला में दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले जाएंगे जिसका पहला मुकाबला जुलाई 18 को दोपहर तीन बजे खेला जाएगा। इस सीरीज में शिखर धवन भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। इस सीरीज में भारत की दूसरी श्रेणी की टीम श्रीलंका को चुनौती देगी। भारत की सीनियर टीम इस समय इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर रही है। 

रवि, 18 जुलाई 2021 - 12:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Indian Cricket, Sri Lanka Cricket, Cricket, sports

Courtesy: Aaj Tak News

India Vs England

फोटो: CricketTimes.com

भारत को हरा इंग्लैंड ने जीती टी20 सीरीज

इंग्लैंड ने भारतीय टीम को जुलाई 14 को खेले गए अंतिम टी20 मुकाबले में आठ विकेट से हराकर टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 51 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। जवाब में 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने आठ गेंद रहते ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। 

गुरु, 15 जुलाई 2021 - 06:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: England Cricket, Indian Cricket, Cricket, sports

Courtesy: Aaj Tak News

ICC

फोटो: DNA India

ICC ने किया WTC के सभी मैचों को बराबर अंक देने का फैसला

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र के शुरू होने से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एलान किया है कि अब प्रत्येक मैच जीतने पर 12 अंक मिलेंगे। नए नियम के अनुसार अगर मैच टाई होता है तो दोनों टीमों को 6 अंक दिए जाएंगे जबकि ड्रा होने की स्थिति में दोनों को 4-4 अंक मिलेंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र की शुरुआत भारत और इंग्लैंड की 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के साथ होगी।

बुध, 30 जून 2021 - 08:25 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: WTC, World Cricket, Test match Series, Indian Cricket

Courtesy: Ndtv Hindi News

Asia Cup

फोटो: InsideSport

2023 तक स्थगित किया गया एशिया कप 2021 का संस्करण

एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें कहा गया कि सभी टीमों के व्यस्त शेड्यूल की वजह से एशिया कप 2021 को 2023 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। पहले यह संस्करण 2020 में पाकिस्तान में होना था और राजनीतिक कारणों से इसे श्रीलंका शिफ्ट किया गया था। इस टूर्नामेंट को 2022 में करना भी सम्भव नहीं है क्योंकि 2022 को पाकिस्तान में एशिया कप होना पहले से निर्धारित है।

रवि, 23 मई 2021 - 08:25 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Indian Cricket, Asia Cup 2021, Postponed, Cricket

Courtesy: Jagran News