Share market

फोटो: Getty images

शेयर बाजार लुढ़का, सेंसेक्स में 937.66 अंकों की बड़ी गिरावट

शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिला। दिन के कारोबार की समाप्ति के समय सेंसेक्स में 937.66 अंक की बड़ी गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी में 271.40 अंक के नुकसान से 13,967.50 अंक पर रहा। बाजार की शुरुआत मामूली तेजी के साथ हुई, लेकिन जल्द ही 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक पर दबाव दिखाई देने लगा। सेंसेक्स में गिरने वाले प्रमुख शेयरों में इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व शामिल थे। 

बुध, 27 जनवरी 2021 - 04:46 PM / by Pranjal Pandey

Tags: SHARE MARKET, buisness, Indian Economy

Courtesy: Jagran

Rahul gandhi

फ़ोटो: Getty images

अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- इकोनॉमी मंदी की चपेट में

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत की गिरती हुई अर्थव्यवस्था को मुद्दा बनाते हुए मोदी सरकार के घेरने की कोशिश की है और कहा है की मोदी सरकार के रहते ही भारत की अर्थव्यवस्था अब तक के सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है। राहुल ने ट्वीट किया -"पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था पहली बार आधिकारिक रूप से मंदी में चली गई। इससे ज्यादा गंभीर बात ये है कि तीन करोड़ लोग अब भी मनरेगा के तहत नौकरी की तलाश में हैं।"

शनि, 28 नवंबर 2020 - 11:59 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Rahul Gandhi, PM Modi, Indian Economy

Courtesy: Aajtak

Cabinet Meeting

Photo: Busines Upturn

कैबिनेट बैठक: अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के मिल रहे हैं संकेत

केंद्रीय मंत्रिमंडल बैठक में तीन अंतर्राष्ट्रीय समझौतों; भारत और इजराइल के बीच स्वास्थ्य व दवा क्षेत्र में, भारत और इंग्लैंड दूरसंचार और आईसीटी क्षेत्र में तथा भारत और स्पेन के बीच वैज्ञानिक व तकनीकी सहयोग में हुई समझौतों पर चर्चा हुई। मंत्रिमंडल में देश की मौजूदा अर्थिक हालत पर भी चर्चा हुई। मंत्रिमंडल में अर्थवयस्था को लेकर संतोष जताया गया क्यूँकि सभी क्षेत्रों में सतत मांग का विकास नजर आ रहा है और करीब सारी कंपनियों के तिमाही परिणामों में… read-more

बुध, 04 नवंबर 2020 - 11:08 PM / by नृपेन्द्र मिश्रा

Tags: Cabinet Meeting, Union cabinet, Indian Economy, Economic Recovery

Courtesy: Dainik Jagran

Raghuram rajan

फ़ोटो: Getty images

पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने आयात प्रतिस्थापन पर जताया संदेह

पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने मोदी सरकार की आत्मनिर्भर भारत की पहल के अंतर्गत आयात प्रतिस्थापन को बढ़ावा देने को लेकर चिंता जताई है। इतिहास के परिपेक्ष्य से उदारहण लेते हुए रघुराम राजन ने कहा-"कई देशों में पहले भी इस तरह के प्रयास हुये हैं लेकिन ये सफल नहीं हो पाये। यदि इसमें इस बात पर जोर है कि शुल्कों को लगाकर आयात का प्रतिस्थापन तैयार किया जायेगा, तो मेरा मानना है कि यह वह रास्ता है जिसे हम पहले भी अपना चुके हैं और यह असफल रहा है।

गुरु, 22 अक्टूबर 2020 - 12:22 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Raghuram rajan, RBI GOVERNOR, Indian Economy

Courtesy: News18hindi

IMF

फोटो: Arab News

IMF- आर्थिक अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए भारत को बढ़ाने होंगे प्रयास

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के एक शीर्ष अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आई भारतीय अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार को राजकोषीय, मौद्रिक और संरचनात्मक उपाय भी करने होंगे।'' IMF ने यह भी बताया है कि वर्ष 2021 में भारत देश को सभी क्षेत्रों में प्रयासों को तेज और बढ़ाना पड़ेगा। आईएमएफ के प्रभाग प्रमुख मल्हार श्याम नाबर ने कहा है कि, '' महामारी से प्रभावित हुए परिवारों और कंपनियों को मदद पहुंचाना… read-more

बुध, 14 अक्टूबर 2020 - 04:55 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Coronavirus, Indian Economy, IMF, Indian Politics

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Pm modi and nirmala sitharaman

फ़ोटो: bloomberg.quint

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के फैसलों से होगा अर्थव्यवस्था में सुधार-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अक्टूबर 12 को देश की अर्थव्यवस्था को लेकर लिए गए अहम फैसलों की तारीफ की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा-"वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी की आज की घोषणाएं समय से उठाए गए कदम हैं जिनसे उपभोक्ता व्यय और धारणा को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही पूंजीगत व्यय को भी बढ़ावा मिलेगा। इन कदमों से हमारी अर्थव्यवस्था में मांग को भी बढ़ावा मिलेगा।"

मंगल, 13 अक्टूबर 2020 - 10:03 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Nirmala Sitharaman, PM Modi, Indian Economy

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Nirmala Sitharaman

फोटो: The Hindu

भारत सरकार: कंपनियों के हित में बड़ा फैसला, दिवाला कानून तीन महीने के लिए किया स्थगित

कोरोना संकट के चलते भारत सरकार ने बहुत सी कंपनियों के पक्ष में एक बड़ा फैसला लिया है। भारत सरकार ने अब दिवाला ऋणशोधन अक्षमता प्रक्रिया (आईबीसी) को तीन महीनो के लिए पोस्टपोन करने का फैसला ले लिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह स्पष्टीकरण किया है कि, ''25 मार्च से पहले कर्ज भुगतान में चूक करने वाली कंपनियों के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया के तहत कार्रवाई जारी रहेगी।''  

शुक्र, 25 सितंबर 2020 - 10:48 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: Bankruptcy Law, Nirmala Sitharaman, Indian Economy, Corona Crisis

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Money

फोटो : Quartz

टैक्स चोरी रोकने के लिए नयी योजना, अक्टूबर से भरे जाएंगे ऑनलाइन बिल

GST के लागू होने के बाद टैक्स की चोरियां बढ़ गयी हैं। इसलिए, अब माल को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए 1 अक्टूबर से बिल ऑनलाइन ही बनाये जाएंगे। ये बिल GSTM द्वारा जारी सॉफ्टवेयर पर तैयार किये जाएंगे। सलाहकार CA अतुल मल्होत्रा ने बताया है की, ''पहले चरण में इस व्यवस्था को 500 करोड़ रुपए से अधिक के टर्नओवर वाली कंपनियां और व्यापारियों के लिए अनिवार्य किया गया है। इसके बाद इसे चरणबद्ध रूप से सभी व्यापारियों पर लागू किया जाएगा।''

शनि, 05 सितंबर 2020 - 01:29 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: GST, TAXES, Indian Economy

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Medicines

फोटो: The Wire

लॉकडाउन खत्म होने के बाद बढ़ सकती है भारतीय फार्मा कंपनियों की बिक्री

फिच रेटिंग्स ने कहा है कि, "भारतीय फार्मासिटिकल कंपनियों की बिक्री कोरोना वायरस की महामारी सम्बन्धी लॉकडाउन उपायों की एक ढील के बाद बढ़ेगी, क्योंकि पहले लॉकडाउन के कारण अप्रैल से जून के बीच बाजार में बिक्री में रुकावट आ गई थी।'' कोरोना वायरस महामारी के कारण, यात्रा प्रतिबंधों ने डॉक्टर विज़िट्स और अन्य अस्पताल की संख्याओं को कम कर दिया था, जिस वजह से ड्रग्स और दवा की बिक्री पर प्रभाव पड़ा था। 

शनि, 29 अगस्त 2020 - 06:53 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Indian Economy, Indian Pharmacy, Fitch Ratings

Courtesy: ANI