Doctor

फ़ोटो: Unsplash

हिमाचल में रेमडेसिविर के नकली इंजेक्शन बना रहा था इंदौर का डॉक्टर

रेमडेसिविर इंजेक्शन की बढ़ती डिमांड के बीच एक घोटाले का खुलासा हुआ है जिसमें डॉ विनय त्रिपाठी नामक डॉक्टर रेमडेसिविर इंजेक्शन के नकली डोज़ तैयार कर रहा था। एमपी का इंदौर निवासी यह डॉक्टर बीते एक साल से हिमाचल के कांगड़ा में सूरजपुर स्थित फॉर्मुलेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चला रहा था जिसमें यह नकली इंजेक्शन तैयार किये जा रहे थे। क्राइम ब्रांच ने डॉक्टर के पास से 16 बॉक्स 400 नकली वायल जब्त किए है।

शुक्र, 16 अप्रैल 2021 - 09:20 AM / by आकाश तिवारी

Tags: REMDESIVIR, indore, Crime Branch

Courtesy: Amar ujala

Indore municipal corporation work is number one in country

फोटो: Naiduniya

म्यूनिसिपल परफॉरमेंस इंडेक्स 2020 में इंदौर नगर निगम को मिला देश में पहला स्थान

आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी नगर निगम प्रदर्शन सूचकांक में इंदौर नगर निगम के काम को देश में पहला स्थान और भोपाल नगर निगम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं इंदौर को रहने लायक शहरों की सूचि में सरल जीवन सूचकांक के तहत 9वां स्थान मिला है, जो पिछले वर्ष 8वें स्थान पर था। इस पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि शहर की जनता, जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी के सहयोग की वजह से इंदौर के पिछले चार सालों में नंबर 1 पर आ रहा है।

गुरु, 04 मार्च 2021 - 05:20 PM / by Shruti

Tags: Municipal Performance Index 2020, indore, municipal corporation, Madhya Pradesh

Courtesy: Nai Duniya News

Shahid khan

फ़ोटो: Punjab kesari

इंदौर: ड्रग्स तस्करी में पत्रकार गिरफ्तार, 70 करोड़ है ड्रग्स की कीमत

मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी पत्रकार शाहिद खान को 70 करोड़ रुपए के ड्रग्स तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जानकरी दी है कि लोकल न्यूज़ पोर्टल में पदस्थ शाहिद खान पत्रकारिता की आड़ में ड्रग्स बेचता था। वहीं, लॉकडाउन के दौरान पहचान पत्र के तौर पर प्रेस कार्ड का इस्तेमाल करके रईसुद्दीन की मदद से डेढ़ करोड़ से अधिक की ड्रग बेच चुका है। शाहिद ने इंदौर के सदर बाजार, बंबई बाजार, खजराना, आजाद नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में ड्रग्स के… read-more

शुक्र, 19 फ़रवरी 2021 - 09:08 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Drugs, indore, Madhyapradesh, journalist, Crime

Courtesy: Punjab kesari

Munawar Faruqui

फ़ोटो: DNA India

SC से अंतरिम ज़मानत मिलने के बाद भी जेल से बाहर नहीं आएंगे कॉमेडियन मुन्नवर फारूकी

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में जेल में बंद कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को फरवरी 6 के दिन इंदौर जेल से रिहा कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद भी फारूकी को अभी जेल में ही रहना होगा। इस मामले में जानकारी देते हुए जेल प्रशासन ने बताया है कि फारूकी को एमपी के केस में जमानत मिली है, जबकि प्रयागराज में दर्ज केस में उन्हें अभी जमानत नहीं मिली है। वहीं, अब उन्हें फरवरी 18 तक प्रयागराज कोर्ट में पेश होना है।

रवि, 07 फ़रवरी 2021 - 08:08 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Munawar Faruqui, Bail, interim bail, indore, Prayagraj

Courtesy: Aajtak news

Pyare Miya

Photo: Patrika

शराब पिलाकर तीन नाबालिग लड़कियों के साथ किया कुकृत्य, इंदौर पुलिस ने किया मामला दर्ज

भोपाल के पलासिया थाने में नाबालिगों को जबरन शराब पीला कर अप्राकृतिक कृत्य करने के तीन मामले सामने आये है। नाबालिग लड़कियों से प्राइवेट पार्टीज में डांस करवाने के आरोप में प्यारे मियां समेत 5 और लोगो को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है की इन लोगो ने नाबालिग को काम देने के बहाने बुलाया और फिर जबरन शराब पीला कर यौन शोषण किया। प्यारे मियां के खिलाफ भोपाल के बाद अब इंदौर में भी तीन मामले दर्ज हो चुके है। 

बुध, 26 अगस्त 2020 - 07:33 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: indore, sexual harrasment, Crime

Courtesy: JAGRAN

Man Attempting Robbery

Photo: Jagran

इंदौर: ज्वैलरी शॉप के मालिक की आंखों में मिर्ची फेंककर एक शख्स ने किया चोरी का प्रयास

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक व्यक्ति ने ज्वैलरी शॉप के मालिक नवीन सिंह की आँखों में मिर्ची पाउडर फेंक दिया। जिसके बाद उसने लगभग 50 ग्राम सोने के साथ भागने की कोशिश की, जो की आसपास मौजूद स्थानिय लोगो ने नाकाम कर दी। पूरी घटना दुकान में मौजूद CCTV कैमरे रेकॉर्ड हो गई। आरोपी अभी पुलिस की हिरासत में है। पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के देवास से आनंद के रूप में की गई है। 

शुक्र, 21 अगस्त 2020 - 03:23 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Theft, indore, gold

Courtesy: JAGRAN