Rich and Poor

फोटो: BBC

देश में गरीबों-अमीरों के बीच 20 गुणा अधिक का अंतर: रिपोर्ट

पेरिस स्थित वर्ल्ड इनइक्वलिटी लैब की दिसंबर महीने में जारी वर्ल्ड इनइक्वलिटी रिपोर्ट 2022 के अनुसार भारत में अमीरों और गरीबों के बीच 20 गुणा से अधिक चौड़ी खाई है। वर्ष 2021 में टॉप 10 अमीरों ने जहां 11,65,520 रुपये की औसत कमाई की है वहीं गरीबों ने 53,610 रुपये की औसत कमाई की है। देश के 50 फीसदी गरीब लोगों की वर्ष 2021 में आय राष्ट्रीय औसत 2,04,200 रुपये से काफी कम दर्ज हुई है।

बुध, 22 दिसम्बर 2021 - 10:30 AM / by रितिका

Tags: business, inequality, Financial condition

Courtesy: Aajtak

Inequality

फोटो: The Financial Express

भारत दुनिया का सबसे असमानता वाला देश, 10 फीसदी लोगो के पास है कुल आय का 57 फीसदी हिस्सा

भारत दुनिया के असमानता वाले देशों की सूची में शामिल हो गया है। विश्व असमानता रिपोर्ट 2022 के अनुसार भारत की शीर्ष 10 फीसदी आबादी के पास कुल राष्ट्रीय आय का 57 फीसदी, जबकि एक फीसदी आबादी के पास 22 फीसदी है। वहीं, नीचे से 50 फीसदी आबादी की इसमें हिससेदारी मात्र 13 फीसदी है। इसमें यह भी कहा गया है कि भारत मे लैंगिक असमानता अधिक है। महिला श्रमिक की आय की हिस्सेदारी 18 फीसदी है।

बुध, 08 दिसम्बर 2021 - 12:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: India, inequality, Income, Poor

Courtesy: TV9 Bharatvarsh