Uber India will give 400 rupees to cab partners for vaccination

फोटो: Forbs India

टीकाकरण अभियान में ‘उबर’ कैब पाटनर्स को देगी 400 रुपये की राशि

भारत में उबर 1.50 लाख कैब ड्राइवरों के लिए टीकाकरण अभियान के तहत 18.5 करोड़ रुपए खर्च कर रही हैं। कोविड-19 वैक्सीन का टीका लेने वाले ड्राइवर को कम्पनी 400 रुपए की राशी देगी। कंपनी द्वारा जानकारी में बताया गया कि अप्रैल 30 या उससे पहले टीका लेने वाले ड्राइवर भी इस राशि के लिए मान्य होंगे। उबर इंडिया साउथ के प्रमुख पवन वैश्य ने बताया, “भारत में कोरोना से निपटने के लिए सामूहिक टीकाकरण ज़रुरी है"।

बुध, 05 मई 2021 - 07:01 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: vaccine, Uber India, helping hands, Inspired India

Courtesy: Drive Spark

google-doodle

फोटो: Dna India

Google का Doodle कर रहा वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरुक

मई 01 को गूगल का डूडल लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करते हुए टीके के महत्व और कोरोना वायरस को रोकने के बारे में भी बता रहा है। ब्राउज़र पर गूगल को खोलने पर इसका डूडल नए तरीके का दिखेगा। इसको क्लिक करने पर  COVID-19 Vaccine Updates की वेरीफाइड जानकारी के साथ उससे जुड़ी ओर जानकारियाँ तथा खबरे भी मिलेंगी। मई 01 से देश में 18 साल के ऊपरवाले लोगों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई है। 

शनि, 01 मई 2021 - 08:10 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Google Doodle, Corona Vaccine, Inspired India, Vaccination, 1st may

Courtesy: Jansatta

PM Modi

फोटो: DNA India

पीएम ने फिक्की (FICCI) की 93वीं वार्षिक बैठक में कही कुछ विशेष बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 12 को फिक्की (FICCI) की 93वीं वार्षिक बैठक का वर्चुअली उद्घाटन करते हुए, 'इंस्पायर्ड इंडिया' के निर्माण में बहुत-सी बातें कहीं। पीएम मोदी ने कहा है कि, ''भारत में दुनिया का सबसे बड़ा डीबीटी सिस्टम काम कर रहा है, और अब कृषि सुधारों के कारण किसानों को नए बाजार, नए विकल्पों और टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा।'' उन्होंने यह भी बताया कि, आत्मनिर्भर भारत अभियान हर क्षेत्र में अपनी क्षमता को बढ़ाने की ओर काम कर रहा है।… read-more

शनि, 12 दिसम्बर 2020 - 02:58 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: PM Modi, India, Rural Development, Inspired India

Courtesy: JAGRAN NEWS