Oxygen

फ़ोटो: Wired

अजमेर: हवा से लिक्विड ऑक्सिजन बनकर सीधे मरीज़ को मिलेगी

अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल ने हवा से लिक्विड ऑक्सिजन बनाने हेतु 100 ऑक्सिजन कन्सेन्टरर खरीदने की मंजूरी दे दी है। इस कंसेंट्रेटर से वातावरण में मौजूद हवा की मदद से प्रति मिनट 5 से 10 लीटर लिक्विड ऑक्सिजन तैयार किया जाएगा ,जो तैयार होकर सीधे कोरोना संक्रमित मरीज़ को मिलेगा। बता दें कि यह कंसेंट्रेटर स्मार्ट सिटी योजना के तहत खरीदे जाएंगे व अस्पताल 2 करोड़ की लागत से करीब 13 वेंटिलेटर भी खरीदेगा।

रवि, 25 अप्रैल 2021 - 12:19 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Jln hospital, Ajmer, liquid oxygen