PM Modi

फोटो: India TV News

आज राजस्थान के अजमेर में भाजपा के अखिल भारतीय अभियान 'महा जनसम्पर्क' की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी

केंद्र में भाजपा के सत्ता में नौ साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के अजमेर जिले में एक रैली को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री चुनावी राज्य में एक मेगा राजनीतिक रैली के साथ भाजपा के महीने भर चलने वाले अखिल भारतीय अभियान 'महा जनसम्पर्क' की शुरुआत करने वाले हैं। पार्टी नेताओं के अनुसार, पीएम मोदी किशनगढ़ हवाईअड्डे से पवित्र शहर पुष्कर जाएंगे, जहां… read-more

बुध, 31 मई 2023 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: PM Modi, Ajmer, mega political rally, BJP, campaign maha jansampark

Courtesy: Jagran News

loudspeakers

फोटो: Hindustan Times

अब सार्जवनिक और धार्मक स्थलों पर इस्तेमाल नहीं होगा लाउडस्पीकर : अजमेर

राजस्थान के अजमेर में जिला प्रशासन ने सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है, ताकि ध्वनि प्रदूषण को कम किया जा सके। अजमेर में एहतियात के तौर पर धारा 144 भी लागू की गई है। इसके साथ अब धार्मिक आयोजनों में झंड़ों और बैनर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। आदेश के मुताबिक धार्मिक आयोजनों में सरकारी स्थल, सार्वजनिक चौराहों, बिजली-टेलीफोन के खंबे पर कोई बैनर झंडे लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी।

शुक्र, 08 अप्रैल 2022 - 05:01 PM / by रितिका

Tags: Rajasthan, Rajasthan Government, Ajmer, Loudspeaker

Courtesy: ABP Live

Mukhtar Abbas Naqvi

फोटो: Zee News

केंद्रीय मंत्री नकवी ने अजमेर शरीफ दरगाह में पेश की पीएम मोदी की ओर से भेजी चादर

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने फरवरी छह को अजमेर के दरगाह शरीफ ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 810वें वार्षीक उर्स के मौके पर पीएम मोदी की ओर से पेश की गई चादर पेश की। उन्होंने पीएम मोदी के संदेश को उर्स में उपस्थित समाज के अन्य तबकों के लोगों को पढ़कर सुनाया। आधिकारिक बयान के अनुसार पीएम मोदी ने उर्स की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चिश्ती का नाम आदर और श्रद्धा से लिया जाता है।

रवि, 06 फ़रवरी 2022 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Ajmer, Ajmer Sharif, Mukhtar Abbas Naqvi, PM Narendra Modi

Courtesy: News 18 Hindi

Darwaza

फोटो: Dainik Bhaskar

अजमेर शरीफ में है ये खास दरवाजा, उर्स के दौरान होती है अलग अहमियत

अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में एक दरवाजा वर्ष में चार बार खुलता है। इस दरवाजे के संबंध में कहा जाता है कि इसके नीचे से जाने वालों को जन्नत नसीब होती है। कहा जाता है कि दरवाजे से निकलने वालों की सभी दुआओं और मन्नतें भी कबूल होती है। मगर उर्स के दौरान इस दरवाजे को छह बार खोला जाता है। संभावना है कि इस वर्ष उर्स की शुरुआत फरवरी दो या तीन से होगी। 

सोम, 31 जनवरी 2022 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Ajmer, Ajmer Sharif, festival

Courtesy: Zee News

Lake

फोटो: Quartz

500 रुपये के नोटों को लूटने के लिए झील में कूदे लोग

राजस्थान की आनासागर झील में कोई नोटों से भरा बैग फेंक कर चला गया, जैसे ही लोगों को इसकी खबर मिली नोटों को लूटने के लिए लोग झील में कूदने लगे। झील की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों समेत नगर निगम के कर्मचारी भी नोटों को लूटने लगे। झील में 200-500 के नोट बिखरे हुए थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने झील पर पहुंच कर लाठी डंडे से मारकर लोगों को भगाया।

सोम, 14 जून 2021 - 05:25 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Rajasthan, Ajmer, money, lakes

Courtesy: Aajtak News

Oxygen

फ़ोटो: Wired

अजमेर: हवा से लिक्विड ऑक्सिजन बनकर सीधे मरीज़ को मिलेगी

अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल ने हवा से लिक्विड ऑक्सिजन बनाने हेतु 100 ऑक्सिजन कन्सेन्टरर खरीदने की मंजूरी दे दी है। इस कंसेंट्रेटर से वातावरण में मौजूद हवा की मदद से प्रति मिनट 5 से 10 लीटर लिक्विड ऑक्सिजन तैयार किया जाएगा ,जो तैयार होकर सीधे कोरोना संक्रमित मरीज़ को मिलेगा। बता दें कि यह कंसेंट्रेटर स्मार्ट सिटी योजना के तहत खरीदे जाएंगे व अस्पताल 2 करोड़ की लागत से करीब 13 वेंटिलेटर भी खरीदेगा।

रवि, 25 अप्रैल 2021 - 12:19 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Jln hospital, Ajmer, liquid oxygen

Cold Storage

फोटो: Krishi Jagran

महिला कृषि वैज्ञानिक ने बनाया सौर ऊर्जा से चलने वाला "पूसा फार्म सनफ्रिज"

अजमेर के पिचोलिया गाँव के किसान महिला वैज्ञानिक डॉ. संगीता चोपड़ा द्वारा बनाई गयी ‘पूसा फार्म सनफ्रिज’ भंडारण तकनीक को अपनाकर अपनी उपज जैसे- अनाज, सब्जियां, अंडे स्टोर कर रहे हैं। ये एक ख़ास तरह की ‘शीत भंडारण’ तकनीक है जो खेतों पर ही बनायी जा सकती है। यह कोल्ड स्टोरेज सौर ऊर्जा से संचालित होती है जिसको बनाने में सिर्फ मेटल फ्रेम और प्लेट्स का इस्तेमाल किया जाता है ताकि अलग-अलग जगह पर पुनः स्थापित किया जा सके। 

बुध, 31 मार्च 2021 - 06:30 PM / by Shruti

Tags: Agriculture, Indian Council of Agricultural Research, Pusa Farm Sunfridge, Ajmer