फ़ोटो: Bikewale
कावासाकी ने भारत में नई निंजा 400 मोटरसाइकिल को बीएस 6 इंजन के साथ किया लॉन्च
कावासाकी ने भारत में नई निंजा 400 मोटरसाइकिल को बीएस 6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। यह 4.99 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। कंपनी ने इस निंजा 400 में 399 सीसी का इंजन दिया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक के साथ पैरेलल ट्विन एफआई इंजन है। यह इंजन 10,000 आरपीएम पर 44.3 बीएचपी की पावर और 8000 आरपीएम पर 37 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Tags: Kawasaki, Ninja, Bike, Launch, India
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Zigwheels
भारत में लॉन्च हुई कावासाकी निंजा 650
कावासाकी निंजा 650 मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.61 लाख रुपये रखी गई है। पुराने मॉडल ये से बाइक सात हजार रुपये महंगी है। इसमें 649cc का पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन के अलावा 6 स्पीड गियरबॉक्स भी है। लुक को बेहतर बनाने के लिए बाइक के कलर में कुछ बदलाव किए गए है। बाइक में 4.3 इंच का फुल कलर टीएफटी डिस्प्ले है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।
Tags: Kawasaki, Kawasaki Ninja 650, Ninja Bike, Automobile
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Wallpaper cave
भारत में लॉन्च हुई Kawasaki की दमदार बाइक Ninja ZX-10R BS6
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Kawasaki ने अपनी सुपरबाइक Ninja ZX-10R के नए लेटेस्ट मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस नए मॉडल में अपडेटेड BS6 इंजन, हैंडलबार, LED लाइटिंग, ब्लूटूथ इलेबल्ड TFT कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, लॉन्च कंट्रोल, कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन, पावर मोड्स, राइडिंग मोड्स, इंजन ब्रेक कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग डैंपर व बाइडायरेक्शनल क्विक शिफ़्टर जैसे फीचर्स… read-more
Tags: ninja ZX 10R, Kawasaki, Superbike, Motorcycle
Courtesy: Live Hindustan
फ़ोटो: Prabhat Khabar
Kawasaki की बाइक Ninja 300 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
जापानी दिग्गज ऑटो कंपनी Kawasaki ने अपनी नई बाइक BS6 Kawasaki Ninja 300 को भारत की सड़कों पर उतार दिया है। दमदार 296 CC पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन और इंटीग्रेटेड फ्रंट ब्लींकर्स, फ्रंट की ट्विन पोड हेडलाइट्स, बड़ा फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, क्रोम हीटशील्ड एग्जॉस्ट के साथ इस बाइक की क़ीमत 3.18 लाख रुपये है। बाइक का इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स का यूज किया गया है। चूंकि इस बाइक को भारत में असेंबल किया जाएगा तो भविष्य में कीमत कम हो सकती… read-more
Tags: Kawasaki, Bike, Superbike, Ninja 300
Courtesy: Abp Live