Lambda variant of covid is more dangerous

फ़ोटो: Zee News

27 देशों में फैल चुके कोरोना के लैम्ब्डा वैरिएंट में है वैक्सीन को धोखा देने की क्षमता

कोरोना वायरस का नया लैम्ब्डा वैरिएंट 27 देशों में फैल चुका है। अब पेरू में 80% नए मामले इसी वैरिएंट के हैं। वैज्ञानिक इस बात को लेकर चिंता में हैं कि कोविड-19 का ये स्ट्रेन वैक्सीनेशन को लेकर इम्यून हो सकता है और इस पर वैक्सीन का कोई असर न हो। WHO के मुताबिक इस स्ट्रेन में कई तरह के बदलाव आने की वजह से ये ज्यादा संक्रमक हो गया है और एंटीबॉडीज का भी इस पर असर नहीं हो रहा।

मंगल, 06 जुलाई 2021 - 07:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Covid-19, lambda variant, Peru, Coronavirus Vaccines

Courtesy: Zee News