फोटो: Business Traveller
सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर दो शेर पिंजरे से निकले बाहर, फैली दहशत
सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर दिसंबर 12 को दो शेर पिंजरे से बाहर निकल आए, जिसके बाद हर तरफ अफरा तफरी और दहशत का माहौल बन गया। काफी परेशानियों के बाद शेरों को मंजाइ वाइल्ड लाइफ ग्रुप की मदद से बेहोश किया गया जिसके लिए ट्रैंक्विलाइजर गन का इस्तेमाल किया गया। दरअसल एक गलती के कारण दोनों शेर पिंजरे से निकलकर उसके ऊपर लेटे थे। इन शेरों को कंटेनर में बंद कर विदेश ले जाया जा रहा था।
Tags: SINGAPORE, Singapore Airport, lions
Courtesy: ABP News
फ़ोटो: Aaj Tak
गुजरात के अमरेली में रात के समय हाइवे पर टहलते दिखे 5 शेर
गुजरात के राजुला अमरेली पिपावाव हाइवे पर रात के समय एक साथ पांच शेर टहलते हुए नज़र आए। कोरोना की वजह से हाइवे पर रात के वक्त कम लोगों का आना जाना रहता है। इसी वजह से शेर अब हाइवे पर टहलते हुए दिख रहे हैं। इस समय मानसूनी मौसम चल रहा है और साथ ही शेरों की मैटिंग का समय भी है। ऐसे में वह जंगल छोड़कर सड़कों पर आ ही जाते हैं।
Tags: lions, Gujrat, Mansoon season, meting
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Forbes
कोरोना के लक्षण वाली 9 साल की शेरनी की मौत, 11 में से 9 शेर पॉजिटिव
चेन्नई से लगे वंडालूर के जूलॉजिकल पार्क में कोरोना के लक्षण वाली 9 साल की शेरनी नीला की जून 3 को मौत हो गई है। इसके अलावा यहां के 11 में से 9 शेरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। शेरों में भूख न लगने और खांसने के लक्षण मिले हैं। हालाँकि रिपोर्ट को पुख़्ता करने के लिए शेरों के खून के नमूनों को जांच के लिए तमिलनाडु वेटनरी और एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी (TANUVAS) भेजा गया है।
Tags: lions, animals, Chennai, Coronavirus
Courtesy: Bhaskar
फोटो: CP Newa
पहली बार हैदराबाद के चिड़ियाघर के 8 शेरों में मिला Coronavirus
हैदराबाद के नेहरू जुलोजिकल पार्क के 8 एशियाई शेरों में कोरोना जैसे लक्षण पाए जाने के बाद उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया गया था। सूत्रों के अनुसार अप्रैल 29 को सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलेक्युलर बॉयोलाजी ने पार्क के अधिकारियों को मौखिक तरीके से 8 शेरों की रिपोर्ट पॉजिटिव होने की जानकारी दी। इसके बाद शेरों को क्वारंटाइन कर दिया हैं। इसके बाद यह साबित हो गया है कि कोरोना वायरस जानवरों में भी फैल रहा हैं ।
Tags: Hyderabad, Nehru Zoological Park, lions
Courtesy: Zee News
फोटो: BBC News
गिर के सबसे बुजुर्ग शेर ने दुनिया को कहा अलविदा
गुजरात के गिर फॉरेस्ट के सबसे बुजुर्ग शेर धीर जूनागढ़ के सक्करबाग जू में अप्रैल 3 को अपनी अंतिम सांस ली। एशियाटिक लॉयंस की उम्र ज्यादा से ज्यादा 15 से 17 साल तक होती हैं लेकिन गिर फॉरेस्ट में 2 साल पहले ये रिकॉर्ड धीर ने तोड़कर 22 साल का लंबा जीवन जिया। उससे पहले गिर फॉरेस्ट में कोई शेर 20 साल की उम्र पूरी नहीं कर पाया था। 2004 में गिर फॉरेस्ट से रेस्क्यू करके धीर को जूनागढ़ के सक्करबाज जू में लाया गया था। कुछ समय से धीर बीमार था।
Tags: Gujarat, Gir Forest, lions, Dead, city forest
Courtesy: Dainik Bhaskar