Loan Moratorium Period

फोटो: The Wire

सुप्रीम कोर्ट ने लोन की मासिक किस्त चुकाने की अवधि को बढ़ाने से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने मार्च 23 को दिए अपने फ़ैसले में लोगों को पिछले साल लॉकडाउन की वजह से मिली लोन की मासिक किस्त (मोरेटोरियम की अवधि) चुकाने की अवधि को छह महीने से ज़्यादा बढ़ाने और किसी प्रकार की वित्तीय राहत देने से इनकार कर दिया है। हालांकि इसको लेकर अदालत ने ये भी कहा कि लोगों को लोन दर पर कोई चक्रवृद्धि ब्याज नहीं देना होगा, लेकिन लोन पर ब्याज़ की पूरी छूट की मॉंग मानना संभव नहीं है।

मंगल, 23 मार्च 2021 - 08:16 PM / by Shruti

Tags: Supreme Court of India, Loan Moratorium Period, Central Government, RBI

Courtesy: BBC News

Supreme Court

फोटो: DNA India

सितम्बर 2 को सुप्रीम कोर्ट में होगी लोन मोरोटोरियम पर सुनवाई

लोन मोरोटोरियम अवधि ख़तम होने और ब्याज दरों को माफ़ करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सितम्बर 2 को सुनवाई करेगा। याचिकाकर्ताओं के वकील राजीब दत्ता ने तर्क देकर कहा है कि, '' बड़े पैमाने पर जनता मुश्किल समय को झेल रही है और ये योजना सभी के लिए दोहरी मार है। ब्याज पर ब्याज गलत है और बैंक इसे चार्ज नहीं कर सकते।'' वहीं, दूसरी तरफ CREDAI के वकील आर्यमन सुंदरम ने कहा है कि, लंबे ''समय तक उधारकर्ताओं पर ब्याज वसूलना अनुचित है और इससे एनपीए बढ़ सकता है… read-more

बुध, 02 सितंबर 2020 - 01:24 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Loan Moratorium Period, Supreme Court, Bank

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

सुप्रीम कोर्ट
EMI पर लगने वाले ब्याज की छूट वाली याचिका पर कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

लोन मोरेटोरियम पीरियड में EMI पर ब्याज की छूट के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से जवाब देने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को कहा कि "आप रिवर्स बैंक ऑफ़ इंडिया के पीछे नहीं छुप सकते है और बस व्यापर हित नहीं देख सकते है"। कोर्ट ने केंद्र को सितम्बर 1 तक अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है।

बुध, 26 अगस्त 2020 - 03:02 PM / by vikas prakash

Tags: Loan Moratorium Period, Supreme Court of India

Courtesy: NDTV Hindi