वाराणसी: रंगों और चिता के भस्म से मसान में खेली गई होली

वाराणसी में मान्यता है कि रंगभरी एकादशी के दूसरे दिन द्वादशी को बाबा विश्वनाथ भूत-प्रेत के साथ होली खेलते हैं। मार्च 25 को मणिकर्णिका घाट पर चिता के भस्म की होली खेलने के लिए भारी संख्या में साधु-संतों के साथ आमजन भी शामिल हुए। इसके लिए सभी तरह की तैयारियां भी की गई थी। मसान की होली शुरू होने से पहले पम्परागत तरीके से घाट पर शिव और काली की पूजा भी की गई। पूरा घाट भस्म और गुलाल के धुंध से भर गया था।

शुक्र, 26 मार्च 2021 - 04:46 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Varanasi, holi, masan Holi, Shiva Temple

Courtesy: BBC