Tripura

फोटो: Latestly

त्रिपुरा में कब्रिस्तान से शिव मंदिर हटाने से बढ़ा तनाव, लागू हुई धारा 144

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम त्रिपुरा जिला प्रशासन और त्रिपुरा पुलिस द्वारा जुलाई 7 को एक संयुक्त अभियान में अगरतला के बाहरी इलाके नंदननगर में एक कब्रिस्तान में बने शिव मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया। तनाव को कम करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 भी लगा दी है। त्रिपुरा पुलिस ने लोगों को किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने की सलाह दी है। 

शुक्र, 08 जुलाई 2022 - 04:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Shiva Temple, removed, Tripura, Section-144

Courtesy: News Nation

वाराणसी: रंगों और चिता के भस्म से मसान में खेली गई होली

वाराणसी में मान्यता है कि रंगभरी एकादशी के दूसरे दिन द्वादशी को बाबा विश्वनाथ भूत-प्रेत के साथ होली खेलते हैं। मार्च 25 को मणिकर्णिका घाट पर चिता के भस्म की होली खेलने के लिए भारी संख्या में साधु-संतों के साथ आमजन भी शामिल हुए। इसके लिए सभी तरह की तैयारियां भी की गई थी। मसान की होली शुरू होने से पहले पम्परागत तरीके से घाट पर शिव और काली की पूजा भी की गई। पूरा घाट भस्म और गुलाल के धुंध से भर गया था।

शुक्र, 26 मार्च 2021 - 04:46 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Varanasi, holi, masan Holi, Shiva Temple

Courtesy: BBC