फोटो: Times of India
लॉन्च हुआ 50 मेगापिक्सल कैमरा वाला One Plus Nord 2 स्मार्टफोन
वनप्लस ने अपने नॉर्ड लाइनअप के नॉर्ड 2 5G को लॉन्च कर दिया है। इसमें 6.43 इंच का फुल HD+एमोलेड,डिस्प्ले दिया है। जो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 चिपसेट दिया है, जो एंड्रॉयड11 पर बेस्ड है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस दिया गया है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Tags: oneplus, Nord 2, MediaTek (11592, oxygen os
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फ़ोटो: Sluggio
Oppo के दो दमदार स्मार्टफोन आज होंगे लॉन्च, DSLR जैसे रिकॉर्ड होंगे विडियोज़
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो मार्च 8 को F19 प्रो सीरीज भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ 5G शामिल होंगे। F19 Pro में 6.4 इंच का FHD+ डिस्प्ले, MediaTek Helio P95, 48MP क्वाड सेटअप कैमरा, 30W फास्ट चार्जिंग और कीमत करीब 20 हजार रुपये तक होगी। वहीं, Oppo F19 Pro+ 5G में 6.4 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 8GB/128GB स्टोरेज, MediaTek Dimensity 800U 5G प्रोसेसर, 48MP क्वाड सेटअप कैमरा… read-more
Tags: Oppo, Oppo Smartphone, MediaTek (11592, 5G Network
Courtesy: Live Hindustan