Mercedes

फोटो: Electric Motor Engineering

मर्सिडीज ब्रैंड की नई इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में चलेगी 1,000 किलोमीटर से ज्यादा

मर्सिडीज विजन EQXX को एक इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी प्रोग्राम के रूप मे पेश किया गया है, जिसे मुख्य रूप से रेंज और प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। इसके तहत मर्सिडीज-बेंज वर्तमान में विजन EQXX इलेक्ट्रिक कार विकसित कर रही है, जो सामान्य स्थिति में 1,000 किलोमीटर से अधिक की रेंज देगी और हाइवे ड्राइविंग स्पीड पर 6 मील प्रति किलोवाट से अधिक यानि प्रति 100 किलोमीटर के लिए सिंगल-डिजिट टारगेट रखती है। 

शनि, 24 जुलाई 2021 - 06:01 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Mercedes, electronic technology, Electric Car, Mercedes Benz

Courtesy: Live Hindustan

Mercedes Benz S Class

फोटो: CarTrade

भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है मर्सिडीज-बेंज-एस-क्लास

मर्सिडीज-बेंज-एस-क्लास जून 17 को भारत में लॉन्च होगी, इस कार की शुरुआती कीमत 1.5 करोड़ रुपये हो सकती है। कंपनी ने अपने इस मॉडल को पिछले साल सितंबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च कर दिया था। इस कार में डिजिटल कंसोल के साथ साथ सेंटर में 12.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में मौजूद S450 का दमदार इंजन इसे और अधिक मजबूती देता है। मर्सिडीज-बेंज-एस-क्लास में और कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

रवि, 13 जून 2021 - 05:40 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Mercedes Benz S Class, Mercedes Benz, new launch, Automobile

Courtesy: Drivespark News