फोटो : MM 24x7
4 महीने में की 40 लाख की आमदनी, मधुबनी के कलाकारों द्वारा बनाये गए मिथिला पेंटिंग वाले मास्क बाजार में मचा रहे हैं धूम
वैश्विक महामारी कोरोना ने लोगों को आत्मनिर्भर बना दिया है। आपदा को अवसर में बदलने में मिथिला पेंटिंग के कलाकार भी सफल रहे और मिथिला पेंटिंग से सुसज्जित मास्क बेचकर 4 महीने में 40 लाख की आमदनी की गई। सरकार द्वारा चलाए जानेवाले जीविका परियोजना के तहत जीविका दीदीयां और स्थानिय कलाकारों ने मिलकर करीब 9 लाख मास्क तैयार किये जिससे 80-90 लाख रुपए का कारोबार हुआ।
Tags: Mithila Painting, Madhubani, Coronavirus
Courtesy: MM 24x7