Army Tank

फोटो: The Defense Post

भारतीय सेना को मिले स्वदेश में विकसित युद्ध टैंक

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय सेना को स्वदेश विकसित युद्ध टैंक व अन्य उपकरणों की नई और पहली खेप दिसंबर 21 को मिली है। इस मौके पर आर्मी चीफ एमएम नरवणे भी मौजूद रहे। पुणे में सेना को ये टैंक सौंपे गए है। सेना के अधिकारी का कहना है कि ये टैंक भारतीय सेना की इंजीनियरिंग संबंधित क्षमताओं में इजाफा करते हुए एक गेम चेंजर सिद्ध होगा।

मंगल, 21 दिसम्बर 2021 - 07:20 PM / by रितिका

Tags: indian army chief general, Army, Narwane, Aatmanirbhar Bharat

Courtesy: TV 9 Hindi

Army Chief Narwane

फोटो: Granthsthala News

भारत और नेपाल के बीच रिश्तों में सुधार लाने के लिए दोनों देशों के जनरलों ने की मुलाकात

भारतीय थलसेना के प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने नेपाली समकक्ष जनरल पूर्ण चंद्र थापा से नवंबर 5 को मुलाकात की। दोनों ने नेपाल और भारत की सेनाओं के बीच सहयोग और मित्रता संबंधों को और भी बेहतर बनाने के उपायों पर बातचीत की। नेपाल थलसेना मुख्यालय ने बयान दिया कि, ''उन्होंने द्विपक्षीय हितों के मुद्दों के अलावा दोनों सेनाओं के बीच मित्रता और सहयोग के मौजूदा बंधन को और मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा की।"

गुरु, 05 नवंबर 2020 - 06:58 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Army Chief, India-Nepal, Narwane, Purna Chandra Thapa

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR