NSE

फोटोः Mint

शुरू हुई टॉप अमेरिकी कंपनियों में इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग

भारतीय निवेशक अब NSE के जरिए Google, Apple और Tesla के शेयरों में ट्रेड कर सकेंगे। भारतीय स्टॉक एक्सचेंज से अमेरिकी कंपनियों में ट्रेडिंग की शुरुआत मार्च तीन से हुई है। अब गूगल, एप्पल और टेस्ला जैसी अमेरिकी कंपनियों में पैसा लग सकता है। स्टॉक एक्सचेंज ने इन कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग के लिए विंडो खोल दी है। ट्रेडिंग NSE IFSC प्लेटफॉर्म के जरिए होगी। शेयरों में ट्रेडिंग, क्लियरेंस, सेटलमेंट और होल्डिंग IFSC अथॉरिटी के रेगुलेटरी स्ट्रक्चर… read-more

गुरु, 03 मार्च 2022 - 04:30 PM / by Abhishek Kumar

Tags: SHARE MARKET, Foreign Investments, NATIONAL STOCK EXCHANGE

Courtesy: Jagran News

Bombay stock exchange

फ़ोटो: Getty images

180 अंकों के साथ 47,153 पर खुला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज,बाज़ारों की मजबूती के संकेत

शेयर बाजार में किस्मत आज़माने वालों के लिए क्रिसमस के बाद का हफ्ता बेहतर नज़र आ रहा है। दिसम्बर 28 के दिन 180 अंकों की तेजी के साथ 47,153 पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज खुला है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अब अंतरराष्ट्रीय बाजार को मजबूती मिल सकती है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के अंकों में उछाल के साथ साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 66 अंकों की तेजी के साथ 13,815 पर खुला और यह उछाल भारतीय बाजार को प्रगति दे सकता है।

सोम, 28 दिसम्बर 2020 - 01:33 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Stock market, NATIONAL STOCK EXCHANGE, Stocks

Courtesy: Aajtak news