फोटो: Indiaforensic
ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ 16 सितंबर, शेयर बाजार हुआ धड़ाम
शेयर बाजार में सितंबर 16 को काफी मायूसी छाई रही। इस दिन सेंसेक्स 1093 अंक लुढ़कर नीचे गिर गया। इसी के साथ सेंसेक्स 58,840.79 के स्तर पर बंद हुआ है। ऐसा ही हाल निफ्टी का भी रहा जो 17,551.25 के स्तर पर बंद हुआ है। जानकारे के मुताबिक एक कारोबारी दिन पहले लाल निशान पर बाजार बंद हुआ था। माना जा रहा है कि ये लगातार तीसरा दिन है जब बाजार में गिरावट देखने को मिली है।
Tags: business, SHARE MARKET, Nifty, Sensex
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Jagran
राकेश झुनझुनवाला का हुआ निधन, मुंबई में ली अंतिम सांस
शेयर मार्केट किंग ब्रोकर राकेश झुनझुनवाला का अगस्त 14 को 62 वर्ष की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। भारत के वारेन बफेट कहे जाने वाले राकेश ने शेयर मार्केट के बाद एयरलाइन सेक्टर में भी हाथ आजमाया था। कुछ समय पूर्व ही उन्होंने अकासा एयरलाइंस नाम की कंपनी की शुरुआत की थी। अकासा एयर में राकेश ने बड़ी इंवेस्टमेंट की थी। राकेश की नेटवर्थ आज के समय में 40 हजार करोड़ की है।
Tags: Rakesh Jhunjhunwala, Broker, SHARE MARKET, Share market king
Courtesy: AajTak
फोटो: ET Times
दुनियाभर के शेयर बाजारों के साथ क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भी उछाल
दुनियाभर के शेयर बाजारों के साथ क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भी आज उछाल आया है। बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ की बात करें तो बिटकॉइन, इथेरियम, कार्डानो और शिबा इनु समेत लगभग सभी करेंसीज़ में अच्छी बढ़त है। बिटकॉइन 6.18% उछलकर 20,278.57 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 9.06 प्रतिशत बढ़कर 1,147.34 डॉलर पर पहुंच गया है।
Tags: SHARE MARKET, Cryptocurrency, Bitcoin, Etherium
Courtesy: News18
फ़ोटो: The Economic Times
शेयर मार्केट में गिरावट के कारण डी मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी को जून तिमाही में करीब 26000 करोड़ रुपये का नुकसान
शेयर मार्केट में हाल में आई गिरावट से कई दिग्गज निवेशकों को भी अरबों रुपये का नुकसान हुआ है। रिटेल चेन डी-मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी को जून तिमाही में करीब 26000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। जून 2021 तिमाही में राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में 14 पर्सेंट की और गिरावट आई है। ईटीमार्केट्स की एक स्टडी के मुताबिक, 30 जून 2022 को राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो की वैल्यू घटकर 1,47,534.47 करोड़ रुपये रह गई, जो कि 31 मार्च 2022 को 1,73,822 करोड़… read-more
Tags: SHARE MARKET, Investor, D Mart, Radhakrishna Damani
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Zee Buisness
शेयर बाजार के सकारात्मक रूख से निवेशको में खुशी, सेंसेक्स में 934 अंक बढ़त के साथ हुआ बंद
घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 934 अंक उछलकर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में सकरात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। बैंक निफ्टी में तेजी देखने को मिली और यह इंडेक्स 506.95 अंकों की बढ़त के साथ 33 हजार के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। भारतीय रुपया आज 10 पैसा गिरकर डॉलर के मुकाबले 78.08 पर बंद हुआ।
Tags: SHARE MARKET, Sensex, Nifty, Bank
Courtesy: News18
फ़ोटो: Buisness Today
निवेशकों की खरीदारी से शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स में 1500 और निफ्टी में 460 अंको की रही बढ़त
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स फिर से 54,000 अंकों का पार करते हुए 1521 तो निफ्टी 16,000 अंकों के ऊपर 460 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है। शेयर बाजार में आज की तेजी में सभी सेक्टरों का हाथ रहा है। इसके अलावा ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, मीडिया सेक्टर में भी बड़ी तेजी देखी गई। निवेशकों की खरीदारी और शानदार ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही।
Tags: SHARE MARKET, Sensex, Nifty, IT
Courtesy: Abp Live
फ़ोटो: News24
गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार सेंसेक्स में 1400 अंको से ज्यादा की रही कमी
अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। भारतीय बाजार गिरावट के साथ खुले, जो दिनभर जारी रही और फिर बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुए। सेंसेक्स 1400 अंकों से ज्यादा टूटा है. जबकि निफ्टी 15800 के करीब आ गया है। आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है। बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में भारी गिरावट रही है।
Tags: SHARE MARKET, Nifty, Sensex, Stock
Courtesy: News18
फ़ोटो: Caltech
आरबीआई के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद शेयर बाजार में आई गिरावट
रिजर्व बैंक के द्वारा रेपो दरों में की गई अचानक बढ़ोतरी आज शेयर बाजार पर भारी पड़ी है। मई 4 के कारोबार में प्रमुख इंडेक्स Sensex और Nifty, 2 प्रतिशत से ज्यादा टूट कर बंद हुए हैं। कारोबार में सेंसेक्स 1307 अंक की गिरावट के साथ 55,669 के स्तर पर और निफ्टी 391 अंक की गिरावट के साथ 16678 के स्तर पर बंद हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज में आज 3 प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान देखने को मिला है।
Tags: repo rate, Sensex, Nifty, SHARE MARKET
Courtesy: Zee News
फोटोः Okcredit
शेयर बाजार में सेंसेक्स में 400 अंक की उछाल, निफ्टी में भी बढ़ोत्तरी
शेयर बाजार मार्च नौ की सुबह अच्छी बढ़ के साथ खुला है। BSE सेंसेक्स 148 अंकों की बढ़त के साथ 53,573 पर खुला। NSE का निफ्टी इंडेक्स 40 अंकों की बढ़त के साथ 16,053 के स्तर पर खुला। सेंसेक्स 468 अंकों की उछाल के साथ 53,893 के स्तर पर रहा है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी घमासान को देखते हुए शेयर बाजार में काफी बदलाव देखने को मिल रहीे है।
Tags: SHARE MARKET, NSE NIFTY, BSE SENSEX
Courtesy: Amar Ujala
फोटोः Invest19.com
सावधान: शेयर बाजार में निवेश करने वालों का अप्रैल एक से बंद हो सकता डीमैट खाता
शेयर बाजार निवेश करने, डेट सिक्योरिटीज खरीदने वाले इन्वेस्टर्स को मार्च 31 से पहले अपना केवाईसी अपडेट करवाना होगा, नहीं तो उनका अकाउंट डीएक्टिवेट हो जाएगा। एनएसडी और सीडीएसएल की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया था कि, खाताधारकों को KYC में 6 चीज़ो- नाम, पता, पैन, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और आय सीमा की जानकारी देनी होगी। जून एक 2021 के बाद खोले गए नए खातों के लिए सभी 6 विवरण अनिवार्य कर दिए गए हैं।
Tags: SHARE MARKET, money, Investment
Courtesy: Zee News