Share Market

फोटो: The Economic Times

Share Market में साल की सबसे बड़ी गिरावट गिरावट :सेंसेक्स 1747 अंक गिरा

यूक्रेन रूस को लेकर बन रही युद्ध की स्थिति और देश में सबसे बड़ा बैंक घोटाले के बाद फरवरी 14 को शेयर बाजार में 8.5 लाख करोड़ रुपए की भारी गिरावट आई है। सेंसेक्स में 1747.08 अंक गिरकर 56,405.08 अंक पर रहा। इसी तरह निफ्टी 531.95 अंक गिरकर 16,842.80 अंक पर बंद हुआ, जिसमें एचपीसीएल, बीपीसीएल, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक तक नुकसान में रहे। इसके साथ कच्चे तेल की कीमतें 7 साल के ऊपरी स्तर पर हैं। 

सोम, 14 फ़रवरी 2022 - 06:20 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: SHARE MARKET, BSE SENSEX, NSE sensex, Nifty

Courtesy: Oneindia.com

IPO

फोटो: Economic Times

शेयर बाजार में हलचल, नवंबर 15 को तीन कंपनियां होगी लिस्टेड

शेयर बाजार में अगले हफ्ते कुल चार IPO लिस्टेड होगे, जिनमें पॉलिसी बाज़ार,sjs एंटरप्राइजेज और सिगाची इंडस्ट्री नवंबर 15 सोमवार को, तो पेटीएम नवंबर 18 को लिस्ट होगी। पॉलिसी बाजार का शेयर ग्रे मार्केट में 1040-1050 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। वहीं सिगाची का शेयर ग्रे मार्केट में 383-393 के बीच ट्रेड कर रहा है। sjs एंटरप्राइजेज के शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम 582 है, जो इश्यू प्राइस से 40 रुपए या 7.4% अधिक पर ट्रेड कर रहा है। 

रवि, 14 नवंबर 2021 - 06:20 PM / by अमित व्यास

Tags: IPO, Indian share market, BSE SENSEX, NSE sensex

Courtesy: Money Control