Oxygen tanker leaks at Nashik Zakir Hussain Hospital

फोटो: The Economics Times

नासिक के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो जाने से हुई 22 मरीज़ों की मौत 

महाराष्ट्र के नासिक में अप्रैल 21 को सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो जाने से 22 मरीजों की मौत हो गई और 35 की हालत अभी भी नाजुक है। ये हादसा लीक हुए ऑक्सीजन टैंक को रिपेयर करते वक़्त 30 मिनट के लिए ऑक्सीजन सप्लाई रोक देने से हुआ है। इससे हुए मौतों की पुष्टि नासिक के जिलाधिकारी ने दी है। जिस वक़्त ऑक्सीजन सप्लाई रोकी गयी उस वक़्त 238 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे।

बुध, 21 अप्रैल 2021 - 07:16 PM / by Shruti

Tags: Breaking, Nashik, oxygen cylinders, Demise, Leaked

Courtesy: bhaskar news

Shivraj singh chauhan

फ़ोटो: Outlook india

अन्य राज्यों में आक्सीजन टैंकर रोकने पर शिवराज सिंह चौहान ने जताई नाराज़गी

मध्य प्रदेश के लिए आने वाले आक्सीजन के टैंकरों को अपने राज्यों में महाराष्ट्र, गुजरात और हरियाणा के अधिकारी रोक रहे है। जिससे वे मध्य प्रदेश की आक्सीजन की आपूर्ति में बाधा बन रहे हैं और इससे मध्य प्रदेश में आक्सीजन की उपलब्धता पर असर पड़ रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन सभी राज्यों के अधिकारियों की इस हरकत पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है व राज्य सरकारों से सहयोग की अपील की है।

बुध, 21 अप्रैल 2021 - 04:02 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Shivraj Singh Chouhan, oxygen cylinders, Madhyapradesh

Courtesy: Dainik jagran

Indianoil

फोटो: Khabar india

दिल्‍ली-हरियाणा-पंजाब के अस्‍पतालों में IOC और BPCL करेगी ऑक्‍सीजन की सप्लाई

आईओसी तथा बीपीसीएल ने भी कोविड-19 से प्रभावित दिल्‍ली, हरियाणा और पंजाब के अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। आइओसी ने दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कोरोना अस्पतालों में 150 टन ऑक्सीजन की सप्लाई कर दी है। नई दिल्ली के महादुर्गा चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल में पहली सप्लाई की गई है। आइओसी जामनगर रिफाइनरी से 100 टन और बीपीसीएल कोच्चि रिफाइनरी से 1.5 टन प्रतिदिन ऑक्‍सीजन की आपूर्ति कर रही है।

मंगल, 20 अप्रैल 2021 - 12:32 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: IOC, BPCL, oxygen cylinders, Oxygen Supply, Delhi, Punjab, Hariyana, Hospitals

Courtesy: India Tv

Portable Oxygen cylinder

फोटो: Amazon

Covid-19: ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदें पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलिंडर 

भारत में इन दिनों पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलिंडर केन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से मार्केट में उपलब्ध है। ये पंप पर आधारित केन है, जिसे सीधे मुंह से या मास्क के जरिए नाक व मुंह से ऑक्सीजन लिया जा सकता है। पोर्टेबल होने की वजह से इनमें ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है, लेकिन ये आपातकालीन स्थिति में काम आ सकते हैं। बता दें की इन सिलिंडर का उपयोग खरीदने या इस्तेमाल करने से पहले चिकित्सक परामर्श के अवश्य ले लें।

रवि, 18 अप्रैल 2021 - 10:01 PM / by Shruti

Tags: Portable Oxygen Cylinder, Covid-19, oxygen cylinders, new strain

Courtesy: Gadgets360 News

Oxygen cylinder

फ़ोटो: Aajtak

कोरोना से लड़ने के लिए आयात किया जाएगा 50 हज़ार मेट्रिक टन ऑक्सिजन

देश में कोरोना की भयावह स्थिति के बीच अस्पतालों में पड़ती ऑक्सिजन की कमी को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेशों से 50 हज़ार मेट्रिक टन ऑक्सिजन आयात करने का फैसला लिया है। ऑक्सिजन की जरूरत वाले राज्यों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, यूपी, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान शामिल है। वहीं,ऑक्सिजन का आयात टेंडर के आधार पर किया जाएगा।

शुक्र, 16 अप्रैल 2021 - 02:46 PM / by आकाश तिवारी

Tags: oxygen cylinders, Imports, Health Ministry

Courtesy: Live Hindustan