फोटो: Samachar Nama
कोरोना संक्रमण के कारण हुआ साउथ के मशहूर कॉमेडी एक्टर पांडु का निधन
तमिल के मशहूर कॉमेडी एक्टर पांडु का कोरोना की वजह से निधन हो गया है। पांडु के बेटे ने इस बात की जानकारी मीडिया पर साझा की हैं। फ़िलहाल कोरोना संक्रमित होने की वजह से उनकी पत्नी भी अस्पताल में भर्ती है। पांडु ने 500 से भी अधिक फिल्मों में कॉमेडी रोल्स किये है। उनके निधन के बाद से ट्विटर पर #RipPandu ट्रेंड कर रहा है, जिसके माध्यम से लोग अपना दुख जाहिर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Tags: south indians movie, tamil actor, Comedian, Pandu, Dead, Coronavirus
Courtesy: India Tv