bhopal_youth_bird

फोटो: Hamara Purvanchal

मध्यप्रदेश: धर्मेंद्र शाह जिन्होंने आज़ाद किए 20,000 तोते

पेशे से व्यवसायी धर्मेंद्र बीते 20 साल से तोतों को पिंजरों से मुक्ति दिलाने के काम में लगे हैं। इसके लिए वो मिशन पंख चला रहे हैं और अब तक 20 हजार से ज्यादा तोतों को पिंजरे से आजादी दिला चुके हैं। उनको अपनी मां से ये प्रेरणा मिली। धर्मेंद्र के प्रयासों के लिए उन्हें लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ कई सारे अवार्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है। परिवार के सदस्यो को मिलाकर नौ लोग टीम के रूप में काम करते हैं।

शनि, 03 अप्रैल 2021 - 08:36 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Madhya Pradesh, Bhopal, dharmendra, parrots, free, cages

Courtesy: Your Story