pitru paksha

फोटोः Navbharat Times

प्रयागराज में सितंबर 20 से शुरू होगा पिंडदान

भारत में पितृ पक्ष सितंबर 21 और पूर्णिमा तिथि पर दिवंगत हुए लोगों का श्राद्ध सितंबर 20 से आरंभ किया जाएगा। देवरहा बाबा आश्रम के स्वामी रामेश्वर प्रपन्नाचार्य शास्त्री का कहना है कि पिंडदान की परंपरा केवल प्रयाग, काशी और गया में ही होती है। प्रयाग में 12 माधव होते हैं जिसके कारण यहां पिंडदान का अधिक महत्व माना जाता है। पितरों के श्राद्ध कर्म की शुरुआत यहां मुंडन संस्कार से आरंभ होती है। 

रवि, 19 सितंबर 2021 - 07:50 PM / by Surbhi Shaw

Tags: pitru paksha, pind daan, Prayagraj, shradh