PM Modi

फोटो: The Economic Times

भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शामिल होंगे पीएम नरेंद्र मोदी

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन जुलाई दो से होगा। बैठक की शुरुआत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, समेत सभी बड़े नेता शामिल होंगे। बैठक के बाद विशाल रैली होगी जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। बता दें कि हैदराबाद में 18 वर्षों बाद बैठक की जा रही है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी जुलाई दो को बेगमपेट पहुचेंगे। इस बैठक में लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार होगी।

शनि, 02 जुलाई 2022 - 10:40 AM / by रितिका

Tags: PM Modi, PM Modi Address, JP Nadda, BJP

Courtesy: ABP Live

PM Modi Speech

फोटो: Zee News

पीएम नरेंद्र मोदी जुलाई तीन को हैदराबाद में करेंगे विशाल जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद में जुलाई एक-दो को होने वाली भाजपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक के समापन के बाद जुलाई तीन को यहां विशाल जनसभा को संबोधित किया जाएगा। तेलंगाना में पार्टी महासचिव तरुण चुघ ने जून 25 को बताया कि पीएम मोदी की जनसभा 'एक नई शुरुआत, बदलाव की शुरुआत, तेलंगाना में भाजपा सरकार के गठन की शुरुआत' को चिन्हित करेगी। इस जनसभा में हर बूथ से भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे।

रवि, 26 जून 2022 - 11:20 AM / by रितिका

Tags: PM Modi, PM Modi Address, pm modi speech, Telangana

Courtesy: ABP Live

PM Modi in Himachal Pradesh

फोटो: India TV

पीएम मोदी पहुंचे हिमाचल प्रदेश, लिया रोड शो में हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून 16 को हिमाचल प्रदेश में रोड शो किया। यहां उनके रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का जोरशोर से स्वागत करते हुए उनके काफीले पर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश भी की। इसके अलावा पीएम मोदी मुख्य सचिवों के अखिल भारतीय सम्मेलन में शिरतक करेंगे। इसमें कुल 200 विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे, जिसमें शहरी शासन, फसल विविधीकरण और कृषि उत्पादों में आत्मनिर्भरता पर चर्चा होगी।

गुरु, 16 जून 2022 - 04:15 PM / by रितिका

Tags: PM Modi, pm modi speech, PM Modi Address, Himachal Pradesh

Courtesy: NDTV News

PM Modi investor summit

फोटो: The Statesman

इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी, निवेशक जरुर देखें काशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में इंन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए युवाओं की क्षमताओं की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि राज्य में 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा। इससे राज्य में रोजगार के हजारों नए अवसर पैदा होंगे। इस निवेश के साथ राज्य की ग्रोथ स्टोरी बढ़ेगी। उन्होंने इन्वेस्टर्स को भी समय निकाल कर नई और विकसित काशी देखने के लिए आमंत्रित किया है। 

शुक्र, 03 जून 2022 - 05:00 PM / by रितिका

Tags: PM Modi, PM Modi Address, investors, Investors' Summit

Courtesy: Zee News

PM Modi bjp meeting

फोटो: ABP Live

जनता आंखों के सामने बदलाव देखना चाहती है : पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने मई 20 को भाजाप की राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में कहा कि ये समय अगले 25 वर्षों का लक्ष्य तय कर उसपर काम करने का है। देश की जनता को कई उम्मीदें हैं जिन्हें पूरा करने के लिए सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास मंत्र से काम हो रहा है। देश की बदली हुई जनता को अब आंखों के सामने नतीजे देखने है, जिसे पूरा करने के लिए सरकार को निरंतर कार्य करना होगा।

शुक्र, 20 मई 2022 - 02:00 PM / by रितिका

Tags: PM Modi, PM Modi Address, BJP

Courtesy: NDTV

PM Modi

फोटो: Janta Se Rishta

पीएम मोदी ने की सिख समुदाय के प्रमुख लोगों से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 18 को नई दिल्ली स्थित आवास पर सिख समुदाय के प्रमुख लोगों के मुलाकात की है। ये मुलाकात पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनावों से दो दिन पूर्व ये मुलाकात हुई है। मतदान से पहले पंजाब में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हुई ये मुलाकार काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। भाजपा चुनावों के मद्देनजर सिख समुदाय को लुभाने में जुटी हुई है।

शुक्र, 18 फ़रवरी 2022 - 03:10 PM / by रितिका

Tags: PM Modi, PM Modi Address, PM Narendra Modi

Courtesy: Punjab Kesari

PM Modi

फोटो: ABP Live

पीएम मोदी ने दी जिलाधिकारियों की तारीफ, कहा गतिवर्धक बन रहे जिले

पीएम नरेंद्र मोदी ने जनवरी 22 को देश भर के जिलाधिकारियों से बातचीत के दौरान कहा कि आकांक्षी दिले देश के आगे बढ़ने के अवरोध को खत्म करते हुए गतिवर्धक बन रहे है। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिलों में जनधन खातों की संख्या में चार से पांच गुणा की बढ़ोतरी होने के साथ ही हर परिवार को शौचालय की सुविधा, बिजली भी मिली। इस संवाद का उद्देश्य था कि देश का कोई हिस्सा विकास के मामले में पीछे न रहे।

शनि, 22 जनवरी 2022 - 04:01 PM / by रितिका

Tags: PM Modi, PM Narendra Modi, PM Modi Address

Courtesy: AajTak