Pulses

फोटो: Delishably

बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मददगार हैं दालें

शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर जरूरी है कि डाइट में बदलाव करते हुए दालों को जरुर शामिल किया जाए। बैड कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने से हार्ट अटैक का खतरा होता है, जिसे कम करने के लिए मूंग और मसूर की दाल फायदेमंद होती है। रोज इन दालों का सेवन करने से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल में कमी आएगी। इन दालों के सेवन से हार्ट अटैक का खतरा भी कम होता है।
 

बुध, 13 जुलाई 2022 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Heart care, bad cholesterol, cholesterol, Pulses

Courtesy: Zee News

Never eat pulses in dinner

फोटो: Foodism

रात में खाने के समय कौन-कौन सी दालों के सेवन से बचना चाहिए, आइए जानें

दाल में सिर्फ प्रोटीन ही नहीं कई तरह के पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद है लेकिन तभी जब दिन के समय और मौसम के अनुसार इनको खाया जाए। उड़द की छिलके सहित और मुंग मसूर की मिक्स दाल को किसी भी वक़्त खाया जा सकता है। इनके अलावा उड़द, छोले, साबुत मसूर, साबुत मूंग, राजमा, अरहर, तुअर और मटर जैसी दालों का सेवन रात के वक़्त करतें है तो गैस, पेट दर्द, पेट में भारीपन होना, नींद पूरी ना होना और अपच की समस्या हो सकती है। 

सोम, 15 मार्च 2021 - 07:00 PM / by Shruti

Tags: Pulses, health care, Eating Habit, Lifestyle

Courtesy: INDIA NEWS