Service sector

फोटो: Financial Express

लगातार आ रही सर्विस सेक्टर में गिरावट और नौकरियों में कमी

कोरोना महामारी के चलते लगातार तीसरे महीने भारत के सर्विस सेक्टर, व्यवसायिक गतिविधियों, नए आर्डर और नौकरियों में कमी आई है। इसके कारण भारत सेवा सूचकांक जून के मुकाबले जो कि 41.2 अंक था, जुलाई में 45.4 अंक रहा। आपको बता दे कि परचेसिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) 50 से ऊपर अंक का मतलब गतिविधियों में गिरावट होता है, जबकि 50 से नीचे का अंक संकुचन दर्शाता है। लेकिन, पिछले महीने के मुकाबले गिरावट की रफ्तार कुछ कम हुई है।

बुध, 04 अगस्त 2021 - 09:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Purchasing Managers' Index, Survey, Covid-19, Unemployment

Courtesy: TV9 Hindi