PM Modi

फोटो: POLITICO

पीएम नरेंद्र मोदी ने की मन की बात, कहा पूरा देश हुआ तिरंगामय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 28 को मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं ने आजादी के अमृत महोत्सव को जमकर मनाया है। अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नई चेतना का अनुभव को देश भर में किया गया है। उन्होंने कहा कि इस पूरे महीने देश तिरंगामय हो गया था। देश के लिए कुछ करने की भावना से संकल्प बन जाता है।

रवि, 28 अगस्त 2022 - 05:45 PM / by रितिका

Tags: PM Narendra Modi, Radio program, Mann Ki Baat, Amrit Mahotsav

Courtesy: AajTak News

Pm modi

फोटो: Hindustan Times

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हर महीने होने वाले रेडियो ब्रॉडकास्ट कार्यक्रम मन की बात के 82वें एपिसोड के ज़रिये अक्टूबर 24 को देश को संबोधित करेंगे। इसका प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, यूट्यूब और मोबाइल एप पर भी किया जाएगा। आखिरी बार सितंबर 26 को हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारतीय संस्कृति में वर्षा जल संचयन, कैच द रेन अभियान के बारे में बात की थी।

रवि, 24 अक्टूबर 2021 - 09:30 AM / by अजहर फारूक

Tags: man ki baat, PM Modi, Radio program, National

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

PM Narendra Modi

फोटो: Google

पीएम मोदी आज करेंगे "मन की बात"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर 25 की सुबह 11 बजे अपने मंथली प्रोग्राम "मन की बात" द्वारा देश की जनता को सम्बोधित करेंगे। आज "मन की बात" कार्यक्रम की 70वीं कड़ी ऑल इंडिया रेडियो, डीडी और नरेंद्र मोदी ऐप पर प्रसारित की जाएगी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लोगों से सुझाव मांगे थे। उन्होंने कहा था कि MyGov या NaMo ऐप पर या 1800-11-7800 पर जाकर लोग अपने सुझाव प्रकट कर सकते हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने सितंबर 27 को "मन की बात" की थी।

रवि, 25 अक्टूबर 2020 - 07:15 AM / by तूलिका स्वाति

Tags: PM Narendra Modi, PM Modi, Modi Government, Radio program

Courtesy: Live Hindustan