snowfall

फोटो: DAINIK BHASKAR

राजस्थान में 7 डिग्री गिरा पारा, पहाडी इलाकों में बर्फबारी

राजस्थान में राजधानी के साथ साथ नवंबर 16 को कई शहराें में तेज हवाओं के साथ जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। लगातार हुई बारिश के कारण दिन का तापमान 5 से 7 डिग्री तक नीचे चला गया। वहीं, इस बार दिवाली के मौके पर पटाखाें पर बैन लगने के कारण प्रदेश में प्रदूषण में कमी आयी है और साथ ही हवा की गुणवत्ता में भी 50% तक सुधार आया है। उत्तर भारत में पहाड़ों पर बर्फ गिरने के कारण और मैदानी इलाकों में हुई बारिश की वजह से ठण्ड बढ़ गयी है।

मंगल, 17 नवंबर 2020 - 10:08 AM / by सुषमा चौधरी

Tags: jaipur winter season, Rajasthan, rajasthan pollution, snowfall

Courtesy: dainik bhaskar