K c tyagi

फ़ोटो: Getty images

केसी त्यागी ने की पीएम की तारीफ, कहा- सदन में उनकी कही बात गीता क़ुरान की तरह

जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद केसी त्यागी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है व केंद्र सरकार द्वारा किसान बिल पर भी अपनी बात रखी है। एक टीवी चैनल की डिबेट के दौरान केसी त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सदन में कही गई हर एक बात गीता और क़ुरान की तरह है।

शनि, 28 नवंबर 2020 - 11:36 AM / by आकाश तिवारी

Tags: K c tyagi, PM Modi, Rajyasabha

Courtesy: Aajtak

Sushil modi

फ़ोटो: Getty images

सुशील मोदी को पार्टी भेजेगी राज्यसभा, बनाया गया बिहार से राज्यसभा उम्मीदवार

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व भाजपा के दिग्गज नेता सुशील मोदी को पार्टी राज्यसभा भेजने की तैयारी में है और इसके लिए बिहार से राज्यसभा के लिए उनकी उम्मीदवारी भी घोषित कर दी गई है।राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने जानकारी दी है कि एलजेपी नेता राम विलास पासवान के निधन के बाद बिहार से राज्यसभा के लिए सीट खाली हुई है और अब इसमें सुशील मोदी को भेजकर पार्टी बड़ी जिम्मेदारी सौपने जा रही है। बता दें कि डिप्टी सीएम न बनाए जाने से मोदी नाराज़ चल रहें हैं… read-more

शनि, 28 नवंबर 2020 - 10:56 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Sushil modi, Rajyasabha, Bihar

Courtesy: Aajtak

Jairam ramesh

फ़ोटो: Deccan herald

"भारत में लोकतंत्र की हत्या जारी है": राज्यसभा सांसद जयराम रमेश

राज्यसभा के 8 सदस्यों को सदन से निलंबित किया गया है, जिसके बाद राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट कर सत्तापक्ष को घेरने की कोशिश की है। ट्विट करते हूए रमेश ने लिखा की 'आठ सांसदों को बिना उनका पक्ष सुने एकतरफा तरीके से राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। निलंबन प्रस्ताव पर कोई वोटिंग भी नहीं हुई, और विपक्ष के नेता को बोलने का अवसर भी नहीं दिया गया, भारत में लोकतंत्र की हत्या जारी है।'

सोम, 21 सितंबर 2020 - 12:54 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Jairam ramesh, Rajyasabha, Member of parliament

Courtesy: News18hindi

Nirmala Sitharaman

फोटो: The Economic Times

निर्मला सीतारमण ने दिए राज्यसभा में उठाये गए कई मुद्दों के जवाब

सितम्बर 19 को राज्यसभा में दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2020 पर चर्चा की गयी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब देते हुए कहा है कि, ''दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत कर्ज भुगतान में चूक करने वाली कंपनियों तथा व्यक्तिगत गारंटी देने वालों के खिलाफ साथ-साथ दिवाला कार्रवाई चल सकती है। कई बार कर्ज लेने वाली कंपनियों की ओर कुछ गारंटर होते हैं।''

शनि, 19 सितंबर 2020 - 05:38 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Nirmala Sitharaman, Rajyasabha, IBC

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR