फ़ोटो: Outlook india
राज्यसभा में नेता विपक्ष के पद से खड़गे ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस अध्यक्ष का लड़ रहे है चुनाव
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में नेता विपक्ष के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी को सौंपा है और पार्टी के "एक व्यक्ति एक पद" के तौर पर नेता विपक्ष के पद से इस्तीफा दिया है। बता दें कि खड़गे के खिलाफ पार्टी नेता शशि थरूर ने भी नामांकन दाखिल किया है लेकिन खड़गे की जीत तय मानी जा रही है।
Tags: Mallikarjun Kharge, Rajyasabha, Opposition leader, Congress Party
Courtesy: News18hindi
फोटो: AajTak
बीजेपी ने बिप्लव कुमार देब को बनाया त्रिपुरा से राज्यसभा उपचुनाव का उम्मीदवार
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को बीजेपी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा के नेता माणिक साहा त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बने हैं जिसके बाद ये सीट खाली हुई है। ये सीट वैसे वर्ष 2028 को खाली होनी थी। जिसपर अब बिप्लब कुमार देब को उम्मीदवार बनाया गया है। इस सीट के लिए चुनाव सितंबर 22 को होना है। चुनाव के एक घंटे बाद ही मतगणना भी की जाएगी।
Tags: Tripura, Biplab Kumar Deb, BJP, Rajyasabha
Courtesy: NDTV News
फोटो: Zee News
राज्य सभा से निलंबित किए गए विपक्ष के 19 सांसद
संसद के मानसून सत्र के दौरान हंगामा और वेल में प्रदर्शन करने के आरोप में राज्य सभा से 19 सांसद निलंबित किए गए है। ये सभी निलंबित सांसद संसद के मौजूदा सत्र में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। निलंबित सांसदों में तृणमूल कांग्रेस, वामदल, डीएमके और टीआरएस के सांसद शामिल है। सांसदों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही जुलाई 26 को कुछ समय के लिए स्थगित भी हुई। लोक सभा में भी चार सांसदों को निलंबित किया गया है।
Tags: Rajyasabha, loksabha, TMC, Trinamool Congress
Courtesy: NDTV
फोटो: Deccan Herald
पीटी ऊषा, इलैयाराजा समेत चार हस्तियां हुई राज्यसभा के लिए मनोनित
भारत की महान धावक पीटी ऊषा को जुलाई छह की रात को राज्यसभा के लिए नामित किया है। पीटी ऊषा के अलावा संगीतकार इलैयाराजा, सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र हेगड़े और स्क्रीनराइटर वी. विजयेंद्र प्रसाद को भी राज्यसभा भेजा गया है। चारों के नाम की घोषणा होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी को बधाइयां दी है। पीएम मोदी ने सभी के संबंध में ट्वीट कर खास जानकारी भी साझा की है।
Tags: PM Narendra Modi, PT Usha, Rajyasabha
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: Hindustan times
मध्यप्रदेश: राज्यसभा के लिए तीनों ही सीट पर निर्विरोध चुने गए उम्मीदवार
मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए खाली हुई तीनों ही सीट पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए है जिसमें से एक सीट कांग्रेस और दो सीट भाजपा के खाते हुए आई है। नए उम्मीदवार उतारते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कविता पाटीदार और सुमित्रा बाल्मीक को प्रत्याशी बनाया। वहीं कांग्रेस ने विवेक तन्खा को एक बार फिर से राज्यसभा भेजने का फैसला लिया था। दरअसल इन तीनों के खिलाफ किसी और ने आवेदन दाखिल नहीं किया था, इसलिए तीनों निर्विरोध निर्वाचित हुए।
Tags: Madhyapradesh, Rajyasabha, Congress, BJP
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Tv9bharatvarsh
पांच जोड़ी कपड़े के साथ कांग्रेस के 31विधायक दिल्ली तलब, राज्यसभा चुनाव को लेकर डर: हरियाणा
कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा राज्य में अपने राज्यसभा उम्मीदवार अजय माकन की उम्मीदवारी गड़बड़ाने से बचाने के लिए राज्य के 31 विधायकों को दिल्ली बुला लिया है। दरअसल पार्टी आलाकमान को वोटिंग को लेकर डर है कि कहीं विरोधी दल उनके विधायक फंसा ना ले। जानकारी यह भी है कि सभी विधायकों संग दिल्ली में आलाकमान की एक बैठक होगी जिसके बाद सभी को कांग्रेस शासित प्रदेशों में ठहरने के लिए भेजा जाएगा।
Tags: Indian National Congress, Haryana, Delhi, MLA, Rajyasabha
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Lgatar English
राज्यसभा चुनाव के लिए महुआ माजी होंगी उम्मीदवार, सीएम ने किया एलान: झारखंड
राज्यसभा चुनाव के लिए झारखंड से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संयुक्त उम्मीदवार महुआ माजी का नाम घोषित किया है। दरअसल झारखंड में जेएमएम - कांग्रेस और राजद की संयुक्त सरकार है, ऐसे में जेएमएम की ओर से घोषित प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने विरोध जताया है। झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि ये फैसला जेएमएम का है और हमनें हमारी पार्टी को इसकी जानकारी दे दी है।
Tags: Mahua maji, CM Hemant Soren, Rajyasabha
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Indiatv.in
मैं अखिलेश यादव का शुक्रगुजार हूं की उन्होंने मुझे राज्यसभा भेजकर बड़ा दिल दिखाया - जयंत चौधरी
राष्ट्रीय लोक दल नेता जयंत चौधरी को समाजवादी पार्टी ने नामित कर राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है जिसके बाद चौधरी ने अखिलेश यादव का धन्यवाद दिया है। एक इंटरव्यू में चौधरी ने कहा -"मैं अखिलेश यादव का बहुत शुक्रगुज़ार हूं की उन्होंने अखिलेश यादव ने मुझे राज्यसभा भेज कर बड़ा दिल दिखाया है।" चौधरी ने यह भी कहा कि उन्होंने राज्यसभा जाने की जिद नहीं की, बल्कि अखिलेश ने उन्हें नामित करवाया है।
Tags: Jayant chaudhary, Rajyasabha, Akhilesh Yadav
फ़ोटो: Mint
पीयूष गोयल जायेंगे राज्यसभा, उत्तराखंड से हो सकती है दावेदारी
केंद्र की भाजपा सरकार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को एक बार फिर राज्यसभा भेजने की तैयारी में है। हालांकि इस बार पार्टी उन्हें उत्तराखंड से सदन भेजेगी, जिसमें 10 और लोगों के नाम केंद्रीय पैनल को भेजे गए हैं। 10 लोगों की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कई दिग्गजों का नाम शामिल है, जिसमें सब अब अपने अपने नाम की लॉबिंग करने में लगे हुए हैं।
Tags: Piyush Goyal, Rajyasabha, Uttarakhand
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Business Standards
नीतीश की राज्यसभा जाने की अटकलों पर लगा विराम, झा ने बताई सच्चाई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में अटकले लगाई जा रही थी कि वे उपराष्ट्रपति बन सकते है या फिर राज्यसभा जा सकते है। अब उनकी सरकार में मंत्री व जदयू के दिग्गज नेता संजय झा ने इन अटकलों पर विराम देते हुए इस खबर को खारिज कर दिया है। झा ने कहा, ये अफवाह है। उन्होंने कहा, नीतीश को बिहार की जनता की सेवा का जनादेश मिला है और वे इसे पूरा किये बिना कहीं नहीं जा रहे है।
Tags: Nitish Kumar, Rajyasabha, JDU
Courtesy: Amar ujala