फोटो: Latestly
दो ट्रेनों के गिरने से 26 की मौत, 85 घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: ग्रीस
आज सुबह ग्रीस के लारिसा शहर के पास दो ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 85 से अधिक घायल हो गए। मालगाड़ी पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई, जिससे यह भीषण हादसा हो गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक हादसे की सूचना मिलते है दमकलकर्मियों ने आग पर काफी मुश्किलों के बाद काबू पाया। सूत्रों ने कहा कि मालगाड़ी से टक्कर के बाद कुछ यात्रियों को बेहोशी की हालत में निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया… read-more
Tags: Greece, killed and injured, two trains accident, RESCUE OPERATION
Courtesy: News 24 Online
फोटो: Latestly
तुर्की में आज भूकंप का दूसरा झटका, मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,900
यूएसजीएस के अनुसार, दो दिनों में पांचवीं बार 5.4 तीव्रता के भूकंप ने पूर्वी तुर्की को एक और झटका दिया। सूत्रों के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,900 हो गई है। बीते 24 घंटे में पांच बार आये भूकंप की तीव्रता क्रमशः 7.8, 7.6, 6.0, 5.6 और 5.4 मापी गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दावा किया है कि भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या 8 गुना बढ़ोत्तरी हो सकती है।
Tags: Turkey, Earthquake, Death, RESCUE OPERATION
Courtesy: India TV
फोटो: Nayi Duniya
देश में भूकंप के ताजा झटके से मची अफरा-तफरी, बढ़कर 4,300 हुई मरने वालों की संख्या
5.5 तीव्रता के भूकंप के झटकों ने आज सुबह तुर्की को फिर से हिलाकर रख दिया, जिसके बाद बड़े पैमाने पर बचाव अभियान जारी है। तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के कारण अबतक कम से कम 4,300 लोगों की जान जा चुकी है। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत ने भारतीय वायु सेना के विमान से तुर्की को भूकंप राहत सामग्री का पहला बैच भेजा है।
Tags: Turkey, Earthquake, Death, RESCUE OPERATION
Courtesy: India TV
फोटो: Oneindia
अमरनाथ त्रासदी: भारतीय वायुसेना ने बचाव और राहत कार्यों के तहत तैनात किये 8 हेलीकॉप्टर
भारतीय वायु सेना ने जुलाई 9 को जानकारी देते हुए बताया कि उसने अमरनाथ गुफा मंदिर के पास बादल फटने की घटना के बाद बचाव और राहत कार्यों के तहत आठ हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं। तीर्थस्थल के पास भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ के कारण अब तक 16 लोग अपनी जान गँवा चुके हैं। वायुसेना ने कहा कि चार एमआई-17वी5 और चार चीतल हेलीकॉप्टर अमरनाथ मंदिर में बचाव और राहत प्रयासों के लिए तैनात किए गए हैं।
Tags: amarnath cloudburst, indian airforce, Pilgrims, Helicopter, RESCUE OPERATION
Courtesy: Trending Watch
फोटो: Ddaily Excelsior
जम्मू-कश्मीर के रामबन सुरंग ढहने से फंसे 9 श्रमिक
जम्मू कश्मीर के रामबन इलाके में मई 19 की रात हुए एक हादसे में जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह गया। मलबे में अभी भी 9 लोगों के फंसे होने की सम्भावना है। पीड़ितों को बचाने के लिए राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। घटनास्थल से एक मज़दूर का शव भी बरामद किया गया है। अभी तक मलबे से तीन लोगों की जान बचाई जा चुकी है।
Tags: Jammu and Kashmir, ramban tunnel collapse, RESCUE OPERATION
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: India TV News
दिल्ली के रोहिणी में विवाह स्थल पर भीषण आग
अधिकारियों ने कहा, उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी इलाके में मार्च 24 की दोपहर बैंक्वेट हॉल में आग लग गई। दमकल विभाग को दोपहर में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। हालांकि अभी तक आग के कारण किसी प्रकार के जान माल के नुक्सान की सूचना नहीं है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दमकल की सात गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है।
Tags: delhi major fire breaks, -banquet hall, RESCUE OPERATION
Courtesy: Jagran News
फोटो: India TV News
कबाड़ की दुकान में आग लगने से 4 की मौत, 15 घायल; 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा: जम्मू-कश्मीर
जम्मू में मार्च 14 को कबाड़ की दुकान में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा, "शाम करीब 6.15 बजे एक कबाड़ की दुकान में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। "जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे पर दुख जताते हुए आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पांच लाख रूपये का मुआवजा देने की घोषणा की।
Tags: Jammu and Kashmir, fire in scrap shop, RESCUE OPERATION
Courtesy: Asianet News
फोटो: UpscGuru.in
BSF ने सात और पाकिस्तानी नौकाओं को किया जब्त: गुजरात
गुजरात के भुज में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने फ़रवरी 17 को पाकिस्तान की 7 नौकाओं को जब्त किया है। बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि, दोपहर 12 बजे बीएसएफ भुज द्वारा सामान्य क्षेत्र हरामी नाला में तलाशी अभियान में सुरक्षा बल ने 7 पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त किया। गौरतलब है कि, सीमा सुरक्षा बल ने इसी इलाके से छह पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा था। इस इलाके में बड़े स्तर पर सर्च अभियान जारी है।
Tags: BSF, Seized, pakistani boats. search, RESCUE OPERATION
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: NDTV.in
दो पहाड़ियों के बीच फंसे युवक को आर्मी-एयरफोर्स ने मिलकर बचाया
केरल में पलक्कड़ के मलमपुझा इलाके में फरवरी 7 से दो पहाड़ियों के बीच फंसे आर बाबू नामक 20 वर्षीय युवक को बचा लिया गया है। युवक को भारतीय सेना और वायुसेना के संयुक्त ऑपरेशन के बाद सुरक्षित निकाला गया है। युवक ट्रैकिंग के दौरान पैर फिसलने से पहाड़ियों के बीच फंस गया था। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने फरवरी 9 को ट्वीट कर कहा कि सेना का एक बचाव दल… read-more
Tags: rescued, RESCUE OPERATION, भारतीय सेना, indian airforce
Courtesy: NDTV India
फोटो: The Indian Express
उत्तराखंड में बारिश से भारी तबाही के बीच वायुसेना ने संभाला मोर्चा
उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर अभी भी जारी है। उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वायुसेना ने मोर्चा संभाल लिया है। कोसी नदी में फंसे 12 लोगों को वायुसेना ने एयरलिफ्ट किया जबकि आठ लोगों को राफ्ट कर सुरक्षित बचा लिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के कुमाऊं अंचल में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश ने 124 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
Tags: Uttarakhand, HEAVY RAINFALL, Airforce, RESCUE OPERATION
Courtesy: news 18 Hindi