Mushfiqur Rahim

फोटो: India TV Hindi

मुशफिकुर रहीम ने की T20I संन्यास लेने की घोषणा

मौजूदा एशिया कप में श्रीलंका से बांग्लादेश की हार के बाद, विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास की घोषणा की है। रहीम ने कहा कि अब वह एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। बता दें कि रहीम बांग्लादेश के दूसरे खिलाड़ी हैं जो इस साल टी20 से संन्यास ले रहे हैं। हाल ही में तमीम इक़बाल ने छोटे प्रारूप से संन्यास की घोषण की थी। 

रवि, 04 सितंबर 2022 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Mushfiqur Rahim, announces, T20I, retirement

Courtesy: Sports Keeda

Collin De Grandhomme

फ़ोटो: sportkeeda

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। जानकारी है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ग्रैंडहोम को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया गया था जिसके चलते वह बोर्ड के साथ कुछ नाराज भी चल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा -"मैं स्वीकार करता हूं कि मैं अब फिर से जवान तो हो नहीं रहा और मेरे लिए ट्रेनिंग दिन पर दिन कठिन होती जा रही है।

बुध, 31 अगस्त 2022 - 05:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Collin De Grandhomme, retirement, Cricket, New Zealand Cricket

Courtesy: News18hindi

Rahul Sharma

फोटो: India TV News

भारत के पूर्व स्पिनर राहुल शर्मा ने की संन्यास की घोषणा

भारत के राहुल शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "मेरी यात्रा के दौरान आपके प्यार और समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद।" बता दें कि, 35 साल के राहुल  रोड सितंबर-अक्टूबर में आयोजित होने वाली सेफ्टी सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। कई अन्य देशों के दिग्गज खिलाड़ी भी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तीसरे सीजन में एक्शन में नजर आएंगे।… read-more

सोम, 29 अगस्त 2022 - 10:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Former india spinner, rahul Sharma, announces, retirement

Courtesy: Times Now Hindi

Eve moorhead

फोटो: Niharika Times

ओलंपिक कर्लिग चैंपियन ईव मुरहेड ने की खेल से संन्यास लेने की घोषणा

ओलंपिक कर्लिग चैंपियन ईव मुरहेड ने अगस्त 11 को घोषणा करते हुए कहा कि वह खेल से संन्यास ले रही हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे कठिन निर्णय है। स्कॉट ग्रेट ब्रिटेन की महिला टीम की कप्तान ने फरवरी में बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक 2022 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। 32 वर्षीय मुरहेड ने सोशल मीडिया द्वारा अपने खेल से सन्यास लेने के फैसले की घोषणा की।

शुक्र, 12 अगस्त 2022 - 09:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Olympic curling champion, eve Moorhead, announced, retirement

Courtesy: Live Hindi Khabar

Trent Boult

फोटो: Pinghunts

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को टीम ने किया अनुबंध से मुक्त

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड ने क्रिकेट से ब्रेक लिया है। इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि उन्होंने क्रिकेट से सन्यास लेने का मन बना लिया है। हालांकि उनके ब्रेक लेने के फैसले से क्रिकेट फैंस काफी हैरान है। ट्रेंट बोल्ट ने 317 टेस्ट और 169 वनडे मैच खेले है। उन्होंने न्यूजीलैंड में कई अहम भूमिका निभाई है। बोल्ट ने कहा कि 12 साल देश के लिए खेलने पर मुझे गर्व है।

बुध, 10 अगस्त 2022 - 04:50 PM / by रितिका

Tags: Trent Boult, Newzealand, Bowler, retirement

Courtesy: Zee News

Serena Willaims

फोटो: NDTV Sports

टेनिस दिग्गज सेरेना विलियम्स ने की संन्यास की घोषणा

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अगस्त 9 को प्रकाशित वोग लेख में संन्यास की घोषणा की। 40 वर्षीय ने 73 करियर एकल खिताब और 23 करियर युगल खिताब जीते हैं। इस बात की जानकारी सेरेना ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम के ज़रिये दी। उन्होंने लिखा, जीवन में एक समय ऐसा आता है जब हमें एक अलग दिशा में आगे बढ़ने का फैसला करना होता है। मैं टेनिस का आनंद लेती हूं। लेकिन अब उलटी गिनती… read-more

बुध, 10 अगस्त 2022 - 10:05 AM / by रितिका

Tags: Serena Williams, Tennis PLayer, Lawn Tennis, retirement

Courtesy: ABP Live

Four Time F1 Champion Sebastian Vettel

फोटो: Daily Star

चार बार के F1 चैंपियन सेबेस्टियन वेट्टेल ने की सेवानिवृत्ति की घोषणा

चार बार के फॉर्मूला वन चैंपियन सेबेस्टियन वेटेल ने जुलाई 28 को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की। 35 वर्षीय जर्मन ड्राइवर ने घोषणा करते हुए कहा, वह सीजन के अंत में सेवानिवृत्त हो जायेंगे। वेटेल ने कहा, ''मैंने पिछले 15 साल के करियर में कई बेहतरीन लोगों के साथ काम किया. मैं सभी का शुक्रगुजार हूं. मैं पिछले दो साल से एस्टन मार्टिन का ड्राइवर रहा हूं। हालांकि हमें… read-more

शुक्र, 29 जुलाई 2022 - 09:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Four time f1 champion, Sebastian vettel, announces, retirement

Courtesy: ABP Live

Indian army

फ़ोटो: india.com

सेना में 5 साल की सेवा देकर रिटायर होंगे सैनिक, हुए बड़े बदलाव

भारतीय सेना में 3 से 5 साल की सेवा दे चुके सैनिक अब रिटायर किए जा सकते है। दरअसल कोरोना के कारण रुकी भर्ती के चलते सेना में अभी 1.5 लाख सैनिकों की भर्ती होनी है, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। वहीं, सेना में भर्ती नहीं होने के चलते बीते कई दिनों से देश में कई जगह प्रदर्शन हो रहे थे। इसके बाद सेना ने नई नियुक्ति करने की लेकर फैसला लिया है। 

गुरु, 07 अप्रैल 2022 - 02:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Indian Army soldiers, retirement, recruitment

Courtesy: News18hindi

Ashleigh Barty

फोटो: Sky Sports

वर्ल्ड नंबर 1 टेनिस स्टार एश्ले बार्टी ने 25 वर्ष की उम्र में लिया सन्यास

बीते तीन वर्षों में तीन ग्रैंड स्लैम जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने 25 वर्ष की उम्र में सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। एश्ले ने अपने करियर के चर्म पर रहते हुए मार्च 23 को सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। एश्ले ने वर्ष 2019 में फ्रेंच ओपन, 2021 में विंबलडन और 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिलाब जीता है। वीडियो में उन्होंने सन्यास के पीछे का कारण नहीं बताया… read-more

बुध, 23 मार्च 2022 - 07:10 PM / by रितिका

Tags: Ashleigh Barty, Tennis PLayer, retirement, Tennis Australia

Courtesy: Hindustan

Teacher Retirement

फोटो: South Web

हाथी पर बैठाकर निकाला जुलूस, ऐसे दी शिक्षक को विदाई

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के अरवड़ गांव में शिक्षक के रियाटर होने पर गांववालों ने उन्हें हाथी पर बैठाकर जुलूस निकाला। राजकीय सीनियर हायर सेकेंड्री स्कूल में 20 वर्षों तक शिक्षक की नौकरी करने वाले वरिष्ठ शिक्षक भंवरलाल शर्मा को रिटायरमेंट पर छात्रों और उनके अभिभावकों ने सम्मान स्वरुप कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया। वहीं भंवरलाला शर्मा ने अपनी रियाटरमेंट की रकम से स्कूल में दो लाख रुपये की लागत से कंप्यूटर लैब का निर्माण करवाया है।

सोम, 03 जनवरी 2022 - 07:40 PM / by रितिका

Tags: retirement, Retirement fund, Rajasthan

Courtesy: Aajtak News