फोटो: Amar Uajala
पीएम मोदी ने किया गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास, विपक्षियों ने जमकर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 18 को शाहजहांपुर में उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे गंगा का शिलान्यास किया। यह एक्सप्रेस-वे यूपी के 12 ज़िलों से होकर गुज़रेगा। इस दौरान पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे यूपी के प्रगति के द्वार खोलेगा। उन्होंने पिछली सरकार निशाना साधते हुये कहा कि पहले सड़कों पर कट्टा लहराने वाले दिखते थे, अब उन पर बुलडोजर चलता है। इसके साथ कहा कि यूपी के लिए मोदी+योगी उपयोगी हैं।
Tags: India, Ganga Expressway, shahjahanpur, PM Modi
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटोः The India Rise
एसीजेएम ऑफिस में हुई अधिवक्ता की हत्या: उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में अक्टूबर 18 की सुबह 11:45 बजे अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना कोर्ट के तीसरी मंजिल में एसीजेएम ऑफिस में हुई। पुरानी दुश्मनी के कारण आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। हत्या के समय ऑफिस में कोई नहीं था। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी एस आनंद, डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Tags: Uttar Pradesh, shahjahanpur, Crime, Death
Courtesy: amarujala news