फ़ोटो: Moneycontrol
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि जबरन कर्ज वसूली करने वालों के जल्द आएगा नियम
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि केंद्रीय बैंक जल्द ही डिजिटल ऋण मंचों के लिए नियामकीय रूपरेखा लेकर आएगा। गवर्नर ने जबरन लोन वसूली करने वालों का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के लिए भी सख्त नियम लाया जाएगा, जो जबरन कर्ज वसूली करते हैं। शक्तिकांत दास ने कहा कि लोन वसूल करने के लिए एजेंट कठोर तरीकों का उपयोग कर रहे हैं। जो स्वीकार्य है।
Tags: reserve bank, Shaktikant Das, Governor, Agent
Courtesy: Jagran
फोटो: The Economic Times
बिना कार्ड एटीएम से निकल सकेंगे पैसे, आरबीआई गवर्नर ने दी जानकारी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अप्रैल आठ को मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करते हुए कहा कि बिना एटीएम कार्ड के भी पैसा निकालना काफी आसान होगा। अबतक ये सुविधा कुछ ही बैंकों के पास थी। अब यूपीआई के जरिए एटीएम से पैसे निकाले जा सकेंगे। इस नई व्यव्स्था के साथ कार्ड क्लोन होने की घटनाओं में कटौती होगी। इस कदम से जनता को काफी राहत मिलेगी।
Tags: RBI, RBI GOVERNOR, Shaktikant Das, ATM
Courtesy: Zee News