फोटो: The Indian Express
मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर को नेपाल से किया गया गिरफ्तार
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल दो शूटर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नेपाल से गिरफ्तार किया है। इस मामले में ये बड़ी सफलता है। इनके नाम दीपक मुंडी और कपिल पंडित है जो कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से ताल्लुक रखते है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या नई 29 को बंबिहा गैंग के करीबी होने के शक में कराई थी।
Tags: Sidhu Moose Wala, sidhu musewala, Sidhu, Gangster
Courtesy: ABP Live
फोटो: The SportsGrail
पंजाबी सिंगर मूसेवाला के पिता को मिली धमकी, कहा बेटे से भी बूरा होगा हाल
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता अपने बेटे की मौत के बाद से इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे है। इसी बीच गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को जान से मारने की धमकी दी है। गैंगस्टर ने इस संबंध में एक ईमेल भेजकर धमकी दी है, जिसमें लिखा गया कि अगर उन्होंने कुछ बोला तो उनका हाल उनके बेटे से भी बुरा होगा। पुलिस ने ईमेल की जांच और छानबीन शुरू कर दी है।
Tags: Sidhu Moose Wala, sidhu musewala, Sidhu Moosewala
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: The Indian Express
पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में कोर्ट में पेश की चार्जशीट
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मनसा कोर्ट में चार्जशीट पेश की है। इस चार्जशीट में कुल 36 आरोपियों के नाम शामिल है। पुलिस ने 24 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया है। इस चार्जशीट में चार गैंगस्टरों का नाम भी शामिल है जो कि विदेशों में बैठे हुए है। इसमें गोल्डी बराड़, अनमोल, सचिन और लिपिन नेहरा का नाम शामिल है।
Tags: Sidhu Moose Wala, sidhu musewala, Sidhu Moosewala
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: India TV
पंजाब पुलिस ने चार गैंगस्टर को एनकाउंटर में मार गिराया, दो सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी
पंजाब पुलिस ने चार गैंगस्टर को एनकाउंटर में मार गिराया। इनमें से दो पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी शूटर्स थे। इनकी पहचान जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू के रूप में हुई है। मुठभेड़ अमृतसर में चिचा भकना गांव में हुई। यह गांव पाकिस्तान सीमा के नजदीक अटारी के पास स्थित है। मुठभेड़ करीब 5 घंटे तक चली है। इस एनकाउंटर में पंजाब पुलिस के करीब 300 जवान शामिल थे।
Tags: Punjab, Encounter, Police, Sidhu Moose Wala, Amritsar
Courtesy: Hindustan
फोटो:India.com
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में 18 साल का शूटर हुआ गिरफ्तार, दागी थी गोलियां
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कश्मीरी गेट से सिद्धू पर गोलियां चलाने वाले शूटरों में शामिल एक शूटर अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अंतिक की उम्र महज 18 वर्ष है। अंकित ने मूसेवाला पर दोनों हाथों से गोलियां बरसाई थी। पुलिस ने सचिन को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से पंजाब पुलिस की तीन वर्दियां, दो पिस्तौल, दौ मोबाइल और 19 कारतूस मिले हैं।
Tags: Sidhu Moose Wala, sidhu musewala, Sidhu Moosewala, Delhi Police
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: India Tv
दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का हाल ही में रिलीज हुआ गाना 'SYL' को यूट्यूब से हटा
दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का हाल ही में रिलीज हुआ गाना 'SYL' को यूट्यूब से हटा दिया गया है। इस गाने को लेकर काफी विवाद हो रहा था। जानकारी के मुताबिक, सरकार से कानूनी शिकायत के बाद इसे यूट्यूब से हटाया गया है। एसवाईएल का मतलब सतलुज यमुना लिंक नहर है, जिसे 'एसवाईएल नहर' (SYL Canal) के नाम से भी जाना जाता है। 214 किलोमीटर लंबी सतलुज यमुना लिंक नहर पिछले तीन दशकों से अधिक समय से पंजाब और हरियाणा के बीच विवाद का विषय रही है।
Tags: Sidhu Moose Wala, SYL, song, Youtube, Ban
Courtesy: Amar ujala
फोटो: The Financial Express
सिद्धू मूसेवाला को मारने के लिए हथियार पहुंचाने में शामिल था कबड्डी खिलाड़ी
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच में सामने आया है कि पटियाला के रहने वाले जसकरण ने आरोपी बलदेव चौथरी उर्फ बल्लू को हत्या के लिए हथियार दिए थे। जसकरण कबड्डी का अच्छा खिलाड़ी रहा है। बलदेव चौधरी को हथियार पहुंचाने की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने दी थी। बता दें कि बलदेव को हथियार सप्लाई करने के आरोप में लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस लगातार मामले की छानबिन में जुटी हुई है।
Tags: Sidhu Moose Wala, sidhu musewala, Sidhu Moosewala, Murder Case
Courtesy: Zee News
फोटो: Latestly
सिद्धू मूसेवाला के नए गाने SYL को मिले 14 मिलियन व्यूज
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उनका नया गाया SYL रिलीज हो गया है। सतलुज यमुना लिंक के बारे में इस गाने को 14 मिलियन व्यूज मिल चुके है। इस गाने को दिवंगत सिंगर ने ही लिखा, गाया और कंपोज भी किया है। फैंस इस गाने की रिलीज के बाद काफी भावुक हो गए है। यूट्यूब पर ये गाना रिलीज को 16 घंटे बाद भी शीर्ष पर ट्रेंड कर रहा है।
Tags: Sidhu Moose Wala, sidhu musewala, Sidhu Moosewala, Youtube
Courtesy: AajTak News
फोटो: ABP News
सिंगर सिद्धू मूसेवाला के फैंस कर सकेंगे उनके माता-पिता से मुलाकात
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से अब उनके फैंस मिल सकेंगे। फैंस और इंडस्ट्री के कई सिंगर्स मूसेवाला को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फैंस की लगने वाली कतार को देखकर अब टीम ने तय किया है कि अब फैंस मूसेवाला के परिवार से जून 26 को मुलाकात कर सकेंगे। इसके लिए टीम ने एक खास मैसेज शेयर किया है। टीम ने अपील की है कि उनके माता-पिता को अकेले समय गुजारने और दुख से निकलने का… read-more
Tags: Sidhu Moose Wala, sidhu musewala, Sidhu Moosewala
Courtesy: News 19 Hindi
फोटो: Onmanorama
पुलिस की वर्दी के पीछे छिपकर मारना चाहते थे शूटर्स : सिद्धू मसेवाला हत्याकांड
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच में जुटी पुलिस ने पता लगाया है कि मूसेवाला की हत्या करने वाले शूटर्स उन्हें घर में घुसकर मारने की फिराक में थे। इसे अंजाम देने के लिए शूटर्स ने पुलिस की वर्दी खरीदी थी, जिसकी योजना कनाडा में बैठकर गोल्डी बराड़ ने बनाई थी। पड़ताल में तीन शूटर्स को दिल्ली पुलिस ने जून 19 को गुजरात के मुंद्रा से गिरफ्तार करने के बाद जुलाई चार तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।
Tags: Sidhu Moose Wala, Sidhu Moosewala, sidhu musewala
Courtesy: AajTak News