फ़ोटो: Deccan herald
"सिखों के कृपाण और पगड़ी की हिजाब से कोई तुलना नहीं"- सुप्रीम कोर्ट
हिजाब मामले में सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट ने सिखों को लेकर बड़ी टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि सिखों के कृपाण और पगड़ी की हिजाब से कोई तुलना नहीं है क्योंकि संविधान में सिखों के लिए पगड़ी और कृपाण पहनने की अनुमति है। ये टिप्पणी न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ ने की है जिसमें याचिकाकर्ता ने पगड़ी और हिजाब को समान बताने की कोशिश की थी।
Tags: sikh, Hijab, Supreme Court, Turban
Courtesy: Amar ujala
फोटो: TOI
काबुल में गुरुद्वारे के मुख्य गेट के पास बम धमाका, कोई हताहत नहीं
अफगानिस्तान के काबुल में गुरुद्वारा करता परवान के मुख्य द्वार के पास एक बम विस्फोट की सूचना मिली है। सिख और हिंदू समुदायों के सदस्यों ने सुरक्षित होने की सूचना दी है। इस बात की जानकारी भारतीय विश्व मंच के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने दी है। एक महीने पहले भी इसी गुरुद्वारे के पास बम धमाका हुआ था, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। उस वक्त इस्लामिक स्टेट खुरासन के आतंकियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
Tags: Afghanistan, Karta Parwan, sikh, Bomb
Courtesy: Hindustan
फोटो: TOI
तालिबान प्रशासन ने किया दावा कहा- अफगानिस्तान में सुरक्षा का मुद्दा सुलझा, वापस आये हिन्दू और सिख
तालिबान प्रशासन ने दावा किया है कि अफगानिस्तान में सुरक्षा का मुद्दा सुलझा लिया गया है। उसने पिछले साल देश छोड़कर गए अफगान हिंदुओं और सिखों से अपील की है कि वे अपने देश वापस लौट आए। मुल्ला अब्दुल वसी ने रविवार को काबुल में हिंदू तथा सिख नेताओं के एक डेलीगेशन से मुलाकात कर बातचीत की थी। वसी ने सुरक्षा समस्याओं के चलते अफगानिस्तान छोड़कर गए सभी हिन्दू और सिख नागरिकों को याद किया।
Tags: afghan, Taliban, hindu, sikh, Security
Courtesy: News18
फोटो: ANI
सिख विरोधी दंगों के आरोपियों की तलाश में कानपुर एसआईटी ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
सिख विरोधी दंगों के आरोपियों की तलाश में कानपुर एसआईटी ने शहर में पांच अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि 31 अक्तूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए दंगों में शहर में 127 सिखों की हत्या की गई थी। जिसकी जांच एसआईटी कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सिद्ध गोपाल गुप्ता और जितेंद्र कुमार तिवारी शामिल हैं।
Tags: sikh, Kanpur, SIT, Indira Gandhi, Riot
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Zee News
कृपाण उतारकर परीक्षा में बैठने के मामले में सिखों ने जताई नाराजगी, कार्रवाई की मांग
झारखंड में बोकारो जिले में एक स्कूल में सीबीएसई 10वीं की परीक्षा देने आए सिख परीक्षार्थी से कृपाण उतरवाकर परीक्षा दिलाए जाने के मामले में सिख समाज ने कार्रवाई की मांग की है। चंद्रपुरा गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने प्रिंसिपल व अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बोकारो के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल को मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Tags: sikh, sikh community, CBSE, CBSE Board
Courtesy: NDTV News
फ़ोटो: India Ahead
सिख प्रतिनिधिमंडल से अपने आवास पर मुलाकात करेंगे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी अप्रैल 29 को अपने आवास पर एक सिख प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी करने वाले हैं। भारत के प्रधान मंत्री ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की, जिसमें लिखा था, "आज शाम, मैं अपने आवास पर एक सिख प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी करूंगा। इस समूह में विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल हैं। मैं शाम करीब साढ़े पांच बजे इस समूह को संबोधित भी करूंगा।
Tags: host, नरेंद्र मोदी, sikh
Courtesy: Ndtv
फोटो: News 18
पीएम मोदी ने की सिख समुदाय के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात
सिख समुदाय के कुछ बुद्धिजीवियों ने मार्च 24 को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसमें पंजाब में युवाओं में फैल रही ड्रग्स की लत पर चर्चा की गई। नेशनल कमीशन फॉर वुमेन एक्सपर्ट पैनल की सदस्य दमनजीत कौर ने मुलाकात के बाद बताया कि युवा ड्रग्स का शिकार हो रहे है। पीएम ने इस मुद्दे को उच्च स्तर पर उठाने की बात कही है। बैठक में सिखों के हितों पर विस्तार से चर्चा हुई है।
Tags: PM Narendra Modi, PM Modi, sikh, sikh community
Courtesy: ABP Live
फोटो: India Today
गुरु तेग़ बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर माथा टेकने गुरुद्वारा पहुंचे PM नरेंद्र मोदी
मई 1 की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर बिना किसी सुरक्षा रूट और विशेष सुरक्षा इंतजाम के श्री सीस गंज साहिब गुरुद्वारे मत्था टेकने पहुंचे। प्रधानमंत्री ने गुरु तेग बहादुर को नमन करते हुए उनके बलिदान और वीरता का जिक्र किया। वहीं पीएम ने ट्वीट के जरिये कहा कि "गुरु तेग बहादुर अत्याचार और अन्याय के सामने नहीं… read-more
Tags: PM Narendra Modi, नरेंद्र मोदी, gurudwara, sikh
Courtesy: NDTV