Sputnik v

फ़ोटो: Indiatv.in

रूसी कोरोना वैक्सीन "स्पूतनिक वी" की पहली खेप मई 1 को पहुँचेगी भारत

आरडीआईएफ प्रमुख किरिल दमित्रीव ने जानकारी दी है कि रूसी कोरोना वैक्सीन "स्पूतनिक वी" की पहली खेप मई 1 को भारत पहुँचने वाली है। इसके साथ ही रूस से ही मई महीने के अंत तक भारत को रेमडेसिविर एंटीवायरल ड्रग के एक मिलियन पैक भी दिए जाएंगे। बता दें कि इस पहली खेप के साथ रूस ने कहा है कि वो इस महामारी को हराने के लिए भारत की हर मुमकिन मदद करने के लिए तैयार है।

बुध, 28 अप्रैल 2021 - 12:55 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Russia, Sputnik-V, India

Courtesy: Punjab kesari

Sputnik-V Vaccine

फोटो: Lokmat

रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-वी को मिली मंजूरी

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत को एक और वैक्सीन मिल गई है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-V को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। रूसी निर्मित कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक वी के अगले महीने से भारत में आयात होने की संभावना है। भारत में इसके निर्माण में जून या जुलाई तक का समय लग सकता है। स्पुतनिक वी उच्च स्तर की सुरक्षा प्रदान करने के साथ 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावी है।

गुरु, 15 अप्रैल 2021 - 01:49 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Russian Corona Vaccine, Import, India, Covid-19 Vaccine, Sputnik-V

Courtesy: Live Hindustan

Approved Russian vaccine Sputnik-V

फ़ोटो: Economic times

रूस में निर्मित स्पूतनिक वैक्सीन को भारत में इस्तेमाल की मिली मंजूरी

कोरोना महामारी को हराने हेतु रूस में निर्मित स्पूतनिक वी वैक्सीन को भारत में सीमित आपात की मंजूरी मिल गयी है। गौरतलब है कि एक विषय विशेषज्ञ समिति ने इस वैक्सीन के इस्तेमाल की सिफारिश की थी जिसके बाद भारत के औषधि महानियंत्रक ने कुछ शर्तों पर इसे मंजूरी दी है। बता दें कि कोवैक्सीन व कोविशील्ड के बाद यह तीसरा टीका है जिसे भारत में मंजूरी मिली है और अब जल्द ही इसके 10 करोड़ डोज़ उपलब्ध होंगे।

मंगल, 13 अप्रैल 2021 - 02:02 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Sputnik-V, Russia, Coronavirus, Covid-19 Vaccine

Courtesy: Punjab kesari news

Sputnik-V

फोटो: TheIndianExpress

भारत पहुंची कोरोना वैक्सीन Sputnik-V की पहली खेप

सोशल मीडिया पर नवंबर 11 को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे डॉ. रेड्डीज और स्पुतनिक-वी के वाहन से कोरोना वैक्सीन की पहली खेप उतारी जा रही हैं। जिससे मीडिया में यह खबरे तेज हो गयी कि कोरोना टीके की पहले खेप भारत पहुँच चुकी हैं। डॉ. रेड्डीज द्वारा जल्द ही भारत में स्पुतनिक-वी के दूसरे और तीसरे चरण का अडेप्टिव क्लिनिकल ट्रायल शुरू किया जायेगा। अभी तक अमेरिकी कंपनी फाइजर की वैक्सीन ने 90 फीसदी और रूस की वैक्सीन Sputnik-V ने 92 फीसदी प्रभावी होने का… read-more

शुक्र, 13 नवंबर 2020 - 12:04 AM / by नृपेन्द्र मिश्रा

Tags: Coronavirus, Covid-19 Vaccine, Coronavirus Vaccines, Sputnik-V

Courtesy: AMARUJALA NEWS