Shrilanka Primier Leag

फोटो : Times of India

लंका प्रीमियर लीग का हिस्सा होंगे ये भारतीय खिलाड़ी

आईपीएल की तरह ही श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाता है। इस लीग में हिस्सा लेने के लिए विकेटकीपर मनविंदर बिस्ला, तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी, ने पंजिकरण कराया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान भी इसका हिस्सा होंगे। इस लीग का आयोजन जुलाई 30 से अगस्त 22 तक  जायेगा। इस लीग के पिछले सीजन में इरफान पठान, मुनाफ पटेल भी हिस्सा ले चुके है।

मंगल, 06 जुलाई 2021 - 06:10 PM / by रितिका

Tags: Lanka Premier League, srilanka cricket, yusuf pathan

Courtesy: Patrika News

Srilanka broke india record in odis

फ़ोटो: Espncricinfo

टीम इंडिया को पीछे छोड़ श्रीलंका ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हार के साथ श्रीलंका ने अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका वनडे इतिहास की सबसे ज़्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है। श्रीलंका ने अब तक खेले 860 वनडे मैच में 428 मैच हारने के रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम था। इंडिया ने अब तक 993 वनडे में 427 मैच गवाएं हैं। इसके बाद पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और ज़िम्बाब्वे का नाम आता है।

शुक्र, 02 जुलाई 2021 - 08:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: srilanka cricket, England, India, One day series match

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Sheldon jackson sad to not going to sri lanka

फ़ोटो: Cricfit

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया में न चुने जाने की वजह से ये खिलाड़ी हुआ निराश

KKR के विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन श्रीलंका दौरे के लिये न चुने जाने की वजह से काफी निराश नज़र आ रहे हैं। शेल्डन जैक्सन ने ट्वीटर पर बल्लेबाजी करते हुये एक वीडियो शेयर की, जिसके कैप्शन में लिखा कि, 'सूरज एक दिन ज़रूर उदय होगा, मैं दोबारा कोशिश करूंगा।' ये ट्वीट काफी वायरल भी हुआ। बता दें कि, शेल्डन जैक्सन ने अपने पिछले 2 रणजी सीज़न में 800 से ज़्यादा रन बनाए हैं।

शुक्र, 11 जून 2021 - 08:40 PM / by अजहर फारूक

Tags: KKR, srilanka cricket, Indian Cricketer, sheldon jackson

Courtesy: Zee News

Rahul Dravid

फोटो: CricToday

राहुल द्रविड़ बने श्रीलंका दौरे के लिए भारत के प्रमुख कोच

श्रीलंका दौरे के लिए पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को भारत टीम का प्रमुख कोच बनाया गया है। भारत को श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और टी-20 की सीरीज खेलनी है। श्रीलंका में भारत का पहला मुकाबला जुलाई 13 को खेला जाएगा और आखिरी मैच जुलाई 27 को होगा। इससे पहले भारत ने 2018 में त्रिकोणीय निदहास ट्रॉफी के लिए श्रीलंका का दौरा किया था, जिसमें भारत ने बांग्लादेश को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

गुरु, 20 मई 2021 - 05:05 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Rahul Dravid, srilanka cricket, Indian Cricket Team, Cricket

Courtesy: Aajtak News

Thisara Perera

फोटो: DNA India

श्रीलंका के थिसारा परेरा ने एक ओवर में छह छक्के जड़कर रचा इतिहास

मेजर क्लब्स लिमिटेड ओवर लिस्ट ए टूर्नामेंट में श्रीलंका आर्मी की तरफ से खेलते हुए श्रीलंका क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी थिसारा परेरा एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं। ब्लूमफील्ड क्रिकेट एवं एथलेटिक्स क्लब के खिलाफ उन्होंने यह कारनामा किया व 13 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाएं। परेरा से पहले गारफील्ड सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स, युवराज सिंह, रॉस वाइटले, हजरतुल्लाह जजई, लियो कार्टर और कीरोन पोलार्ड पेशेवर खिलाड़ी… read-more

मंगल, 30 मार्च 2021 - 03:02 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Thisara Perera, srilanka cricket, six sixes, Cricket

Courtesy: Abp Live

Pathum nissanka

फोटो: The Papare.com

WI vs SL: डेब्यू मैच खेल रहे पाथुम निसांका ने जड़ा शतक

वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसकी पहली पारी में 169 ऑलआउट होकर श्रीलंका बैकफुट पर आ गया था। लेकिन दूसरी पारी में डेब्यू कर रहे पाथुम निसांका ने शानदार बल्लेबाजी की और 240 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 103 रनों की पारी खेली व टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 375 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 34 रन था।

गुरु, 25 मार्च 2021 - 01:34 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: srilanka cricket, Cricket West Indies, Century, Indian Cricketer

Courtesy: LIVE HINDUSTAN

Jason Holder

फोटो: ESPNcricinfo

श्रीलंका के खिलाफ जेसन होल्डर ने लिए पांच विकेट

वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसका पहला दिन वेस्टइंडीज टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने नाम कर लिया है। पहले दिन के हीरो रहे जेसन होल्डर, जिन्होंने महज 27 रन देकर पांच विकेट लिए और श्रीलंका की कमर तोड़ दी। पहले दिन के खेल में श्रीलंका 169 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। श्रीलंका के लिए लाहिरू थिरिमाने ने सबसे अधिक 70 रनों की पारी खेली। बता दें इससे पहले हुई टी20 और वनडे सीरीज को वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया था।

सोम, 22 मार्च 2021 - 05:10 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Cricket West Indies, Jason Holder, srilanka cricket, Test match Series

Courtesy: Live Hindustan

fabian

फ़ोटो: MyKhel

वेस्टइंडीज ऑलराउंडर फैबियन एलेन ने 19वें ओवर में जड़े तीन छक्के, 2-1 से जीती सीरिज

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे और निर्णायक T20 में वेस्टइंडीज के आल राउंडर फैबियन एलेन ने 19वें ओवर में तीन छक्के जड़कर वेस्टइंडीज को जीत दिला दी और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज 17 ओवर में सिर्फ 105 रन बनाकर सात विकेट गवां बैठी थी। लेकिन फैबियन एलेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 19वें ओवर में 22 रन जड़कर पासा पलट दिया। एलेन ने 6 गेंदों पर 21 रन बनाये और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सोम, 08 मार्च 2021 - 03:43 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Cricket West Indies, cricket t20, T20, srilanka cricket

Courtesy: Abp Live

Suraj Randiv

फ़ोटो: The cricket times

2011 के विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ खेल चुका है यह श्रीलंकाई स्पिनर, अब बन गया है बस ड्राइवर

2010 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर सूरज रणदीव क्रिकेट से अलग होने के बाद बस ड्राइवर के तौर पर काम कर रहे हैं। सूरज श्रीलंका की ओर से 12 टेस्ट मैच खेले हैं और साथ ही 31 वनडे मैच भी खेले हैं। इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 43 विकेट और वनडे में 36 विकेट लिए हैं। आपको बता दें की 2011 के विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ खेल चुके है। सहवाग का शतक रोकने के लिए सूरज ने उन्हें जानबूझकर नो बॉल भी फेंकी थी।

गुरु, 04 मार्च 2021 - 08:46 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: sports, Cricket, srilanka cricket, bus driver

Courtesy: Ndtv

chaminda vaas

फ़ोटो: India Today

चमिंडा वास बने श्रीलंका के तेज गेंदबाजी कोच, कोच डेविड सेकर ने दिया इस्तीफ़ा

श्रीलंका के पुर्व तेज़ गेंदबाज़ी कोच डेविड सेकर के इस्तीफे के बाद पूर्व तेज़ गेंदबाज़ चमिंडा वास को श्रीलंका क्रिकेट टीम का राष्ट्रीय तेज़ गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किया गया है। यह फैसला वेस्टइंडीज के आगामी दौरे से पहले लिया गया है जहाँ तीन T20, तीन ODI और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। बता दें चमिंडा वास का 111 टेस्ट मैचों में 355 विकेट, वहीं 322 ODI मैचों में 400 विकेट का शानदार रिकॉर्ड है।

शुक्र, 19 फ़रवरी 2021 - 06:45 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Srilanka, srilanka cricket, ICC (839, Chaminda Vaas

Courtesy: India today