फ़ोटो: The Quint
स्टेरॉइड और ऑक्सीजन थैरेपी के बिना भी फैल सकता है ब्लैक फंगस
कोरोना के बाद ब्लैक फंगस लगातार डॉक्टरों के सर का दर्द बना हुआ है। विशेषज्ञों ने तमाम ऐसे मरीजों की लिस्ट बनाई जो कोरोना को मात देकर ब्लैक फंगस का शिकार हुये और उन मरीज़ों ने स्टेरॉइड और ऑक्सीजन थैरेपी भी नही ली थी। विशेषज्ञों के अनुसार घर पर आइसोलेशन में रहे मरीज़ों ने मनमाने तरीके से एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन किया, जिससे शरीर के गुड बैक्टीरिया खत्म हो गए और ब्लैक फंगस को फैलने में आसानी हुई।
Tags: BLACK FUNGUS, Covid-19, steroid, Antibiotics
Courtesy: Dainik Bhaskar