फोटो: NDTV News
सागर हत्याकांड: जल्द ही सुशील कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी दिल्ली क्राइम ब्रांच
पुलिस क्राइम ब्रांच टीम पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में ओलंपियन सुशील कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है। पुलिस अगस्त 3 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है। क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में कुल 18 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें से 12 को गिरफ्तार कर लिया गया है। चार्जशीट में क्राइम ब्रांच सीसीटीवी फुटेज को अहम सबूत के तौर पर पेश करेगी ।
Tags: Sushil Kumar, SAGER DHANKHAD, Crime Branch
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Indian Express
कुश्ती की दुनिया से जुड़े रहने के लिए सुशील कुमार ने की जेल में टीवी की मांग
सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में तिहाड़ जेल में बंद दो बार ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार ने जेल अधिकारियों को पत्र लिखकर कुश्ती से खुद को जोड़े रखने के लिए टीवी की मांग की है। इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि उनकी मांग को स्वीकार किया गया है या नहीं। इससे पहले कुमार ने दिल्ली की एक अदालत से खुद को फिट रखने के लिए विशेष भोजन और पूरक आहार की मांग की थी लेकिन इसे खारिज कर दिया गया।
Tags: Sushil Kumar, SAGER DHANKHAD, TV
Courtesy: Lokmat News
फोटो: The Economic Times
दिल्ली कोर्ट ने खारिज की पहलवान सुशील कुमार की विशेष आहार वाली याचिका
दिल्ली की एक अदालत ने जून 9 को पहलवान सुशील कुमार के जेल में विशेष आहार और पूरक आहार लेने के अनुरोध वाली याचिका को खारिज कर दिया है । मांगों को "इच्छाओं" का रूप बताते हुए, अदालत ने कहा, "कानून समान होना चाहिए और समान रूप से प्रशासित होना चाहिए।" एक साथी पहलवान की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सुशील ने जेल में विशेष आहार की मांग करते हुए कहा था कि "वह प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहा है।"
Tags: Sushil Kumar, Delhi Court, special dietary
Courtesy: Navbharat Times News
फोटो: Indian Express
सुशील कुमार को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर सकती है WFI
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा पहलवान सागर के मर्डर केस में फंसे सुशील कुमार को अच्छा प्रदर्शन ना करने के चलते बाहर किया जा सकता है। फेडरेशन सुशील और महिला रेसलर पूजा ढांडा को एनुअल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हटाने का इरादा बना रहा है। इसको लेकर अगले महीने मीटिंग होगी। WFI के एक अधिकारी ने बताया कि सुशील को ड्रॉप करने के फैसले का मर्डर केस से कोई मतलब नहीं है। ये फैसला प्रदर्शन के आधार पर लिया जाएगा।
Tags: WFI, Sushil Kumar, Wrestling, Championship
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Indian Express
दिल्ली क्राइम ब्रांच को सौंपी जाएगी पहलवान सागर धनखड़ की मौत की जांच
पहलवान सागर धनखड़ की मौत की जांच अब दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को सौंपी जाएगी, अब तक मामले की जांच उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस के हाथों में थी। अब तक इस केस में हत्या के आरोपी सुशील कुमार और उनके साथी अजय को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार हमें मौखिक रूप से बता दिया गया था कि आगे की जांच क्राइम ब्रांच की टीम करेगी। ये केस आज क्राइम ब्रांच को सौंपा जा सकता है।
Tags: Sagar Dhankhar, Sushil Kumar, Delhi Police, Crime Branch
Courtesy: zee News
फोटो: Naidunia
हत्या के आरोपी पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय पहलवान सागर राणा की हत्या के आरोपी सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस को पिछले कई दिनों से सुशील कुमार और उसके साथी अजय की तलाश थी। कल दिन भर सुशील कुमार के गिरफ्तार होने की अफवाह उड़ती रही, लेकिन बाद में उसे उसके साथी अजय के साथ दिल्ली के मंडुका इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान वो लगातार अपने करीबियों के संपर्क में था।
Tags: Sushil Kumar, Delhi, Delhi Police, Sagar Rana
Courtesy: Aajtak News