Bahubali gujiya

फ़ोटो: Livemint

लखनऊ में आकर्षण का केंद्र बनी " बाहुबली गुझिया"

रंगों का त्योहार होली आते ही बाजारों में गुझिया की महक आ गई है लेकिन नवाबों के शहर लखनऊ में बनी "बाहुबली गुझिया" सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बाहुबली गुझिया का अविष्कार लखनऊ की मशहूर दुकान "छप्पन भोग" ने किया है जिसका वजन 1.5 किलोग्राम है और यह 14 इंच बड़ी है। पूरे लखनऊ शहर व राज्य में इस गुझिया को लेकर चर्चा हो रही हैं बता दें कि बाहुबली गुजिया की कीमत 1200 रुपये रखी गई है। 

सोम, 29 मार्च 2021 - 05:37 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Gujhiya, sweet dish, Lucknow

Courtesy: Live Hindustan

Kishmish

फोटो: Pinterest

एनीमिया की समस्या से छुटकारा दिलाती है छोटी किशमिश

किशमिश खाने में जितनी स्वादिष्ट होती है उतनी ही फायदेमंद भी होती है। किशमिश में प्रचुर मात्रा में फाइबर होता है जो हमारे पाचन तंत्र और कब्ज की समस्या को ठीक करता है। एनीमिया के मरीजों को किशमिश का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए, क्योंकि इसमें आयरन पाया जाता है जो खून की कमी को दूर करने में सहायक होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट, फाइटोन्यूट्रिएंट्स और कैल्शियम जैसे तत्व पाए जाते हैं जो हड्डियों को मजबूत रखने और इम्यून सिस्टम को मज़बूत करने में मदद… read-more

रवि, 14 मार्च 2021 - 08:35 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: kishmish, health care, sweet dish, healthy diet

Courtesy: India Tv