Ministry of External Affairs

फोटो: India TV

काबुल स्थित भारतीय दूतावास नहीं होगा बंद: भारतीय विदेश मंत्रालय

काबुल स्थित भारतीय दूतावास के बंद किए जाने की अफवाह पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट की है। दूतावास के मुताबिक पूरी दुनिया को पता है कि अफगानिस्तान में चल रही हिंसा के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। पाकिस्तान में रह रहे आतंकी और जिहादियों से तालिबान को समर्थन मिल रहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा की काबुल में स्थित हमारा भारतीय दूतावास बंद नहीं होगा।

शुक्र, 13 अगस्त 2021 - 05:00 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Foreign Ministry, Indian Embassy, Afghanistan, Taliban terrorists

Courtesy: News 18 Hindi

Talibani Terrorists

फोटो: BBC

ये जंग है इसलिए लोग मर रहे हैं: तालिबान

अमेरिका सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी के बाद से ही तालिबान अफगानिस्तान के नए-नए इलाकों पर कब्जा करता जा रहा है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी संगठन तालिबान ने काबुल सरकार को कठपुतली सरकार बताते हुए कहता है कि वह पश्चिमी संस्कृति को मानते हैं इसलिए हम उन्हें मारेंगे। तालिबान ने कहा कि अमेरिका ने हमारी सरकार को उखाड़ा था, यह जंग उन्होंने शुरू की थी। अब तक लगभग 200 जिलों पर तालिबान कब्जा कर चुका है।

शुक्र, 13 अगस्त 2021 - 04:10 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Afghanistan, violence, Taliban terrorists, Taliban

Courtesy: BBC Hindi

पूर्व उप-राष्ट्रपति दोस्तम

फोटो: Report Look

अफगानिस्तान के पूर्व उप-राष्ट्रपति दोस्तम के बेटे को तालिबान ने किया अपहरण

तालिबान अपना दबदबा बनाने के लिये अफगानिस्तान के इलाकों पर कब्जा कर रहा है। न्यूज़ यूनिक की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी संगठन तालिबान ने अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अब्दुल राशिद दोस्तम के बेटे को जवज्जान का एयरपोर्ट से अपहरण कर लिया है। इससे पहले जवज्जान दोस्तम के पिता की अगस्त 11 को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ ग़नी से मुलाकात हुई थी। खबरों के अनुसार तालिबानी आतंकियों ने उनके बेटे के साथ कुछ अफगानी सैनिकों का अपहरण भी किया है। 

गुरु, 12 अगस्त 2021 - 06:40 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Afghanistan, Taliban terrorists, Taliban

Courtesy: News 18 Hindi

Talibani Terrorists

फोटो: Hindustan live

तालिबान ने अफगानिस्तान के कई शहरों पर किया कब्जा, मदद की तलाश में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति

अफगानिस्तान और तालिबान के बीच चल रही लड़ाई में हालात बेकाबू हो गए हैं। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ ग़नी के हाथ से स्थिति निकलती जा रही है। तालिबान ने पिछले एक हफ्ते में नौ शहरों पर कब्जा कर लिया है। तालिबान कंधार जेल तोड़कर अपने राजनीतिक कैदियों को जेल से छुड़ाने के अलावा कई सरकारी संपत्तियों पर कब्जा कर चुका है। राष्ट्रपति अशरफ ग़नी आसपास के नेताओं से मुलाकात कर मदद मांग रहे हैं।

गुरु, 12 अगस्त 2021 - 05:20 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Afghanistan, Taliban terrorists, World

Courtesy: News 18 Hindi

Air strike

फोटो: Patrika

आफ़गानिस्तानी सेना की एयर स्ट्राइक में मारे गए तालिबान के 18 आतंकी

अफ़ग़ानिस्तान और तालिबान के बीच भीषण संघर्ष जारी है। ऐसे में अफ़ग़ानिस्तान की सेना ने तालिबान पर एयर स्ट्राइक कर उसके 18 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद से ही दोनों तालिबान अफगानिस्तान को कब्जाने में लगा हुआ है। इससे पहले अगस्त 10 को अफगानिस्तानी क्रिकेटर राशिद खान ने ट्वीट कर दुनिया से मदद मांगी थी। फिलहाल… read-more

बुध, 11 अगस्त 2021 - 05:50 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Afghanistan, Afghanistan Air Force, Taliban terrorists, World

Courtesy: Zee News Hindi

Taliban

फोटो:Navbharat times

अफगानिस्तान के पांच बड़े शहरों पर तालिबान का कब्जा

पिछले कुछ दिनों से जारी इस लड़ाई में तालिबान अपना हमला तेज करता जा रहा है। तालिबान ने अब तक अफगानिस्तान के कई हिस्सों पर कब्जा जमा लिया है। जानकारी के मुताबिक पिछले तीन दिनों में तालिबान ने अफगानिस्तान के पांच अन्य शहरों को भी कब्जे में ले लिया है। आपको बता दें कि अगस्त 10 से अगस्त 13 तक दोहा में अंतरराष्ट्रीय बैठक के जरिए समझौते पर बात की जाएगी।

मंगल, 10 अगस्त 2021 - 08:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Afghanistan, Taliban, Taliban terrorists, American Forces

Courtesy: Microsoft News

Plane

फोटो: Diesel Plus

आज अफगानिस्‍तान के शहर से अपने सभी राजनयिकों को निकालेगा भारत

अफगानिस्‍तान में अफगान सेना और तालिबान के बीच मजार-ए-शरीफ के बाहरी इलाके में भीषण युद्ध चल रहा है। संकट को देखते भारत ने मजार-ए-शरीफ में सक्रिय अपने महावाणिज्‍य दूतावास से सभी भारतीय नागरिकों की वापसी का फैसला लिया है। मजार-ए-शरीफ से नई दिल्‍ली लाने के लिए भारत वायुसेना के विशेष विमान को वहां भेजेगा। भारतीय वाणिज्‍य दूतावास ने ट्वीट में अपील की है कि… read-more

मंगल, 10 अगस्त 2021 - 06:50 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Afghanistan, Taliban terrorists, Taliban, Indian Embassy, Indian Air force

Courtesy: NBT News

Afghanistan Governor

फोटो: Punjab Kesari

तालिबान के खिलाफ़ महिला गवर्नर ने बनाई खुद की फ़ौज: अफगानिस्तान

अफगानिस्तान के अधिकतर हिस्सों पर तालिबान का हिस्सा है। ऐसे में अफगानिस्तान की महिला गवर्नर सलीमा माजरी तालिबान से लड़ने के लिए मर्दों की फौज जुटा रही हैं। माजरी का कहना है कि तालिबान मानवाधिकारों को कुचलने का काम करता है। इसके लिए वो जमीनें बेंचकर हथियार खरीद रही हैं, जिससे तालिबान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। इस फौज में माजरी अब तक 600 लोगों को शामिल कर चुकी हैं। 

रवि, 08 अगस्त 2021 - 08:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Afghanistan, Taliban, Taliban terrorists, Army

Courtesy: NBT News

American Air force

फोटो: Military Times

अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में मार गिराए 500 तालिबानी आतंकी

अमेरिकी वायुसेना ने अगस्त सात की शाम 6.30 बजे अफगानिस्तान स्थित तालिबान के ठिकानों पर हमला किया। इस हमले में 500 तालिबानी आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।  इस हमले में बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद भी नष्ट हुए है। इससे पहले अफगानी कमांडो ने एक पाकिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किया था जो नागरिकों की… read-more

रवि, 08 अगस्त 2021 - 03:00 PM / by रितिका

Tags: Taliban, Taliban terrorists, America, Afghanistan

Courtesy: Abp News