फोटो: Jagran Tv
शुरू होने जा रहा है 'तारक मेहता का छोटा चश्मा' का एनिमेटेड वर्जन
सोनी वाईएवाई ने 'तारक मेहता का छोटा चस्मा' का ट्रेलर वीडियो रिलीज कर दिया है। यह शो सोनी टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का एनिमेटेड वर्जन है। शो में जेठालाल फैमिली समेत सोसाइटी के बाकी किरदार भी होंगे। हालांकि रियल शो में दया बेन नहीं है। ऐसे में एनिमेटेड वर्जन में उनको देखने का मौका मिलेगा। अप्रैल 19 की सुबह 11:30 बजे से शो का पहला एपिसोड दिखाया जाएगा।
Tags: Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma, tarak mehta ka chota chasma, sony yay, Sony TV
Courtesy: Abp Live