Devendra fadnavis

फ़ोटो: Indian express

बालासाहेब ने सोचा नहीं होगा कि उनके बेटे के शासनकाल में हनुमान चालीसा पढ़ना देशद्रोह होगा - फडणवीस

मुंबई में मई 15 को आयोजित भाजपा की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने कभी सोचा होगा कि उनके बेटे के शासनकाल में हनुमान चालीसा पढ़ना देशद्रोह होगा और औरंगजेब की कब्र पर जाना राजकीय शिष्टाचार होगा। उद्धव के साथ साथ उन्होंने एमआईएम सदर असदुद्दीन ओवैसी पर भी जमकर हमला बोला है।

सोम, 16 मई 2022 - 01:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Devendra Fadnavis, Uddhav Thackeray, Maharashtra

Courtesy: Live hindustan

Uddhav thackrey

फ़ोटो: Indiatoday

उद्धव ने एक बार फिर भाजपा पर साधा निशाना, कहा - बीजेपी करती है ओछी राजनीति

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधते हुए ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है। ठाकरे ने कहा -"बीजेपी ने अपनी ए, बी और सी टीम को लाउडस्पीकर दिए हैं और उन्हें औरंगजेब की कब्र पर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने को कहा है। हालांकि बीजेपी तमाशा देखेगी और संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि "सामना" में कभी पीएम मोदी की अवहेलना नहीं की गई है। 

रवि, 15 मई 2022 - 08:56 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Uddhav Thackeray, BJP, politics

Courtesy: NDTV

Navneet Rana

फ़ोटो: Deccan herald

हनुमान चालीसा को लेकर फिर बोली नवनीत राणा- यह धार्मिक लड़ाई है, मैं इसे जारी रखूंगी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर विवादों में आई अमरावती सांसद नवनीत राणा ने एक बार फिर बयान देते हुए अपनी धौंस जमाई है। जमानत पर बाहर आने के बाद नवनीत राणा ने कहा है कि यह धार्मिक लड़ाई है और मैं इसे जारी रखूंगी। बता दें कि सीने में दर्द की शिकायत के चलते भायकुला जेल से बाहर निकलने पर राणा को एडमिट कराया गया था।

रवि, 08 मई 2022 - 06:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Navneet Rana, hanuman chalisa, Uddhav Thackeray

Courtesy: Live hindustan

Uddhav thackrey

फोटो: Deccan herald

महाराष्ट्र: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ जाने वाली मस्जिदों पर राज्य सरकार करेगी कार्रवाई

महाराष्ट्र के मुंबई में मस्जिदों के लाउडस्पीकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने वाली मस्जिदों के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार कार्रवाई करने की तैयारी में है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था की सुबह 6 बजे से पहले इसका प्रयोग नहीं किया जाएगा, लेकिन मुंबई की 135 मस्जिदों ने मई चार को लाउडस्पीकर का इस्तेमाल सुबह 6 बजे से पहले किया है, जो की सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना है। सरकार अब इन मस्जिदोंके खिलाफ कदम उठाएगी।

बुध, 04 मई 2022 - 07:33 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Maharashtra, Loudspeaker Ban, Uddhav Thackeray

Courtesy: Live hindustan

Uddhav thackrey and Devendra fadnavis

फ़ोटो: The Asian age

शिवसेना का फडणवीस पर प्रहार, बोले - मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाने चाहते हैं फडणवीस

शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस पर बड़ा आरोप लगाया गया है। फडणवीस पर मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए सामना में लिखा गया -"फडणवीस ने मुंबई में इस 'गैर-मराठी पंचक' की एक 'प्रस्तुति' तैयार की, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे मुंबई को महाराष्ट्र से अलग किया जा सकता है और इसे गृह मंत्रालय के सामने पेश किया गया है।"

सोम, 02 मई 2022 - 12:40 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Devendra Fadnavis, Uddhav Thackeray, Samna, Mumbai

Courtesy: NDTV Hindi

Navneet Rana aur Ravi Rana

फोटो: Indiatoday

नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र के लिए बताया "शनिचर"

महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को राज्य के लिए शनिचर बताया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालत महाराष्ट्र में किसानों के लिए है और बेरोजगारी बढ़ी है उसे देख कर लगता है कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के लिए शनिचर का फेरा बन कर आए हैं। बता दें कि राणा और उनके पति ने मुख्यमंत्री निवास के सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने का एलान किया था।

शनि, 23 अप्रैल 2022 - 03:45 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Uddhav Thackeray, Navneet Rana, Maharashtra

Courtesy: Tv9hindi

Raj Thackeray

फोटो: Ndtv

लाउडस्पीकर हटाने के लिए राज ठाकरे ने फिर दी चेतावनी, मई तीन तक का अल्टीमेटम

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने एक बार फिर उद्धव ठाकरे सरकार को चेतावनी दी है। ठाकरे ने कहा कि मई तीन तक सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा लिए जाए नहीं तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा बजाएंगे। ठाकरे ने यह अल्टीमेटम ठाणे में हुई अपनी रैली के दौरान दिया और कहा कि ये सामाजिक मुद्दा है इसलिए मनसे इससे पीछे नहीं हटेगी। साथ ही ठाकरे ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर भी मांग की।

बुध, 13 अप्रैल 2022 - 12:40 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Loudspeaker, Raj Thackeray, Uddhav Thackeray, hanuman chalisa

Courtesy: Amar ujala

Raj Thackeray

फोटो: Wikipedia

शिवसेना कार्यालय के सामने मनसे कार्यकर्ताओं ने लगाया लाउडस्पीकर,बजाएंगे हनुमान चालीसा

मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद कराने को लेकर उद्धव सरकार को चेतावनी देने वाली मनसे पार्टी अब प्रदर्शन पर उतर आई है। दरअसल राम नवमी की सुबह मनसे कार्यकर्ताओं ने शिवसेना के प्रमुख कार्यालय के बाहर लाउडस्पीकर लगा दिए थे जिसमें वो हनुमान चालीसा बजाने की तैयारी में थे। मगर पुलिस ने इसे बंद कराया। बता दें कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा था कि अगर उद्धव सरकार ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरवाए तो वे लाउडस्पीकर में हनुमान चालीसा बजाएंगे।

रवि, 10 अप्रैल 2022 - 07:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Raj Thackeray, Loudspeaker, Shivsena, Uddhav Thackeray

Courtesy: Live hindustan

Raj Thackeray

फ़ोटो: DNA India

राज ठाकरे की धमकी- मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद नहीं हुए तो बजाएंगे हनुमान चालीसा

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने मस्जिदों में तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर बंद नहीं करवाए तो मस्जिदों के बाहर उससे तेज आवाज में वे हनुमान चालीसा बजाएंगे। ठाकरे ने ये बयान अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया है। इस दौरान ठाकरे ने एनसीपी नेता शरद पवार पर जातिगत मतभेद करने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा।

रवि, 03 अप्रैल 2022 - 12:35 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Raj Thackeray, Uddhav Thackeray, Mosque

Courtesy: Aajtak

Uddhav Thackeray

फोटो: Republic World

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को मिली रिलायंस अस्पताल से छुट्टी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दिसंबर 2 को मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। नवंबर 11 को अस्पताल में भर्ती होने के बाद, सीएम की नवंबर 12 को सर्वाइकल स्पाइन की सफल सर्जरी की गयी। ठाकरे द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, "मेरे पास अपना चेक उठाने का समय भी नहीं था, बेशक, मैंने कहा था कि नहीं मेरे नेक पैक पर, लेकिन मैंने इसे नज़रअंदाज कर दिया और मेरी गर्दन पर असर हुआ।"

गुरु, 02 दिसम्बर 2021 - 12:41 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Uddhav Thackeray, discharge, reliance hospital

Courtesy: Jet Vital