फोटो: Amar Ujala
शोधकर्ताओं ने खोजी कोरोना के सभी वेरिएंट से लड़ने वाली सुपर वैक्सीन
यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के शोधकर्ताओं ने ऐसी दवाई की खोजी की है जो कोरोना के हर वेरिएंट को हराने में सक्षम है। साइंस जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया कि इस शोध का अध्ययन 5 मानव मोनोक्लोनल एंटीबॉडी पर किया गया है। शोधकर्ताओं ने कोरोना से ठीक हुए लोगों में विशिष्ट मेमोरी बी कोशिकाओं की जांच की। ये व्हाइट ब्लड सेल होते है। ये शरीर पर पहले हमला कर चुके वायरस को पहचान कर उसके खिलाफ प्रतिक्रिया देती हैं।
Tags: Covid-19, Research Study, University of Washington, Scientists
Courtesy: Live Hindustan News