Miss-World

फोटो: News india Guru

मिस वर्ल्ड कर रही हैं लोगों को शाकाहारी बनने के लिए प्रोत्साहित

पेटा बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के साथ अर्थ डे पर एक राष्ट्रीय अभियान चला रहा है, जिसके तहत शाकाहार का संदेश देने के लिए उनको सब्जियों से बना एक मुकुट पहने दिखाया गया है। मानुषी ने कहा कि पेटा के साथ मिलकर वो सबको प्रेरित करते हैं कि अर्थ डे के दिन मांसाहार से दूर रहने की कोशिश करें और लोग हमेशा के लिए मांसाहार छोड़ दे तो और भी अच्छा है।

गुरु, 22 अप्रैल 2021 - 07:32 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: earth day 2021, Miss World, Manushi Chillar, PETA, campaign, vegetables

Courtesy: abp live

High-Tech Nursery

फोटो: 124RF

विदेशों तक है हरबीर सिंह की हाई-टेक नर्सरी से तैयार की हुई सब्जियों की मांग

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के निवासी हरबीर सिंह खेतों में एक हाई-टेक नर्सरी चला कर सब्जियों की पौध तैयार करते हैं, जो दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब के अलावा इटली तक भी पहुँच रहे हैं। 16 एकड़ में फैली अपनी नर्सरी को चलाने वाले हरबीर सिंह को ‘एनजी रंगा राष्ट्रीय किसान पुरस्कार’ और ‘हरियाणा नर्सरी रतन अवॉर्ड’ जैसे सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है। इस वक़्त नर्सरी से उनकी सालाना कमाई लाखों में है।

सोम, 19 अप्रैल 2021 - 08:16 PM / by Shruti

Tags: Haryana, Agriculture, high-tech nursery, vegetables

Vitamin K

फोटो: Medical Dialogues

जानें क्यों अच्छी सेहत के लिए जरूरी है विटामिन K

विटामिन k की कमी होना सेहत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। इसकी कमी होने से हड्डियों का कमजोर होना, नाक, मसूड़ों और यूरिन से खून आना, घाव से अधिक रक्त बहना और दिल से जुड़ी गंभीर समस्यांए हो सकती है। चोट लगने पर खून का थक्का बनाकर ब्लीडिंग को रोकने का काम भी विटामिन K करता है। ऐंटी-इंफ्लेमन्ट्री गुण होने के कारण यह स्ट्रेस से भी निजाद दिलाता है। पालक, केला, चुकंदर, ब्रोकली, सेलेरी, खीरे, पत्‍तागोभी, मटर और बींस में विटामिन k पाया जाता है… read-more

रवि, 21 मार्च 2021 - 08:37 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Health Tips, vitamin K, healthy diet, vegetables

Courtesy: News18

Inflation retail came down

फोटो: DNA India

जनवरी में 4.06 फीसद पर आई खुदरा मुद्रास्फीति

जनवरी में खुदरा मुद्रास्फीति 4.06 फीसद पर आकर आम लोगों को खुदरा महंगाई से काफी राहत मिली है। सरकार की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर 2020 में 4.59 प्रतिशत थी, वहीं जनवरी में खुदरा मुद्रास्फीति 4.06 फीसद पर रह गई। इसका मुख्य कारण सब्जियों की कीमतों में कमी आना है। संसद ने रिजर्व बैंक को खुदरा मुद्रास्फीति  चार प्रतिशत रखने की नीतिगत जिम्मेदारी दी, इसमें दो प्रतिशत के दायरे में घट-… read-more

शुक्र, 12 फ़रवरी 2021 - 08:33 PM / by Shruti

Tags: RETAIL INFLATION, Government of India, vegetables, Cheaper

Courtesy: Jagran News