Lockdown in Kerala

फोटो: Patrika

केरल पर दो खतरनाक वायरस का खतरा, सरकार ने लिया 17 और 18 को संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला

कोरोना और जीका वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए केरल में जुलाई 17 और 18 को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। केरल में बैंकों को अभी अब सिर्फ पांच दिन खोलने की इजाजत होगी। कोरोना और जीका वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार जल्द ही नई गाइडलाइन भी जारी कर सकती है। केरल में जुलाई 13 को कोरोना के 14,539 जबकि जीका वायरस के तीन नए केस सामने आए। 

बुध, 14 जुलाई 2021 - 10:50 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Kerala, Coronavirus, Zika Virus, Lockdown

Courtesy: News 18 Hindi

New zika virus case found in kerala

फ़ोटो: DNA

ज़ीका वायरस को लेकर तमिलनाडु में अलर्ट, केरल से आने वालों की हो रही है जांच

केरल में बढ़ते ज़ीका वायरस ने पड़ोसी राज्यो की चिंता बढ़ा दी है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर ने कहा है कि, राज्य में अब तक जीका वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। हमारे पास 7 लाख टीकों का स्टॉक है। तमिलनाडु ने केरल से आने वाले लोगो की सीमा पर जांच तेज कर दी है। वहीं, केरल से तमिलनाडु जाने वाले लोगों के लिए ई-पास अनिवार्य कर दिया गया है।

सोम, 12 जुलाई 2021 - 04:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: Tamilnadu, Kerala, Zika Virus, vaccine

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Zika Virus

फोटो: Helvetica Health Care

केरल में हुई भारत के पहले जीका वायरस मामले की पुष्टि

तिरुवनंतपुरम के पारसलेन की रहने वाली 24 वर्षीय महिला को जीका वायरस से संक्रमित पाया गया है। ये इस साल का केरल का पहला मामला है, जबकि 13 अन्य संदिग्ध मामलों की जांच के लिए सैम्प्ल्स को पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजा गया है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने आठ जुलाई को इसकी जानकारी दी। जीका वायरस से संक्रमित होने पर डेंगू जैसे ही लक्षण दिखाई देते हैं, फिलहाल महिला की स्थिति संतोषजनक है। 

शुक्र, 09 जुलाई 2021 - 09:58 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Zika Virus, Kerala, National, Health

Courtesy: Ndtv Hindi News