Lohri

फोटो: The Financial Express

जानिये लोहड़ी के अवसर पर आग में क्यों डाली जाती है मूंगफली और तिल

लोहड़ी का त्योहार हर साल बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है, जो इस वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के कारण फीका पड़ सकता है। जनवरी 13 को मनाए जाने वाले लोहड़ी पर्व के दौरान खुली जगह पर आग जलाई जाती है, जिसके बाद अग्नि की परिक्रमा करते हुए उसमें तिल, मूंगफली, गजक आदि डाला जाता है। रबी की फसल के तौर पर सूर्य देव और अग्नि देव का आभार व्यक्त करते हुए ये फसलें अर्पित की जाती है। दरअसल फसल अच्छी होने में सूर्य देव की अहम भूमिका होती है। वहीं इस दौरान ये… read-more

बुध, 12 जनवरी 2022 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Lohri, Indian Festivals, indian culture

Courtesy: Brifly News